थाना, ब्लाक और अस्पताल के निरीक्षण का रोस्टर जारी

सप्ताह पूर्व संबंधित अधिकारी चेक लिस्ट के अनुसार करेंगे जाच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:44 PM (IST)
थाना, ब्लाक और अस्पताल के निरीक्षण का रोस्टर जारी
थाना, ब्लाक और अस्पताल के निरीक्षण का रोस्टर जारी

बस्ती: जिलाधिकारी डा. राजशेखर थाना, विकास खंड, सरकारी अस्पताल और नगर पंचायतों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगे। खामियां मिलने पर जवाबदेही तय करते हुए दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे उनके निरीक्षण से एक सप्ताह पूर्व खुद निरीक्षण कर व्यवस्थागत खामियों को दूर कर लें। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से निरीक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। रोस्टर के मुताबिक जिलाधिकारी 12 अक्टूबर को कोतवाली, बस्ती सदर ब्लाक और पीएचसी रामपुर का निरीक्षण करेंगे। 22 अक्टूबर को थाना वाल्टरगंज, ब्लाक सल्टौवा गोपालपुर, सीएचसी सल्टौआ गोपालपुर, 25 अक्टूबर को थाना सोनहा, ब्लाक रामनगर और सीएचसी भानपुर, 27 अक्टूबर को थाना, ब्लाक रुधौली, सीएचसी और नगर पंचायत रुधौली, पहली नवंबर को थाना मुंडेरवा और सीएचसी मुंडेरवा का, 3 नवंबर को थाना लालगंज, ब्लाक बनकटी, पीएचसी और नगर पंचायत बनकटी, 12 नवंबर को महिला थाना, सीएचसी मरवटिया का निरीक्षण करेंगे। 15 नवंबर को थाना कलवारी, ब्लाक व पीएचसी कुदरहा, 17 नवंबर को थाना, ब्लाक और सीएचसी कप्तानगंज, 22 नवंबर को थाना, ब्लाक, पीएचसी, सीएचसी, 27 नवंबर को थाना नगर, ब्लाक व पीएचसी बहादुरपुर, 29 नवंबर को थाना, ब्लाक, सीएचसी और नगर पंचायत हर्रैया, पहली दिसंबर को थाना छावनी, ब्लाक और सीएचसी विक्रमजोत, 7 दिसंबर को थाना पुरानी बस्ती, ब्लाक व सीएचसी सांऊघाट, 11 दिसंबर को थाना, ब्लाक और सीएचसी परशुरामपुर, 13 दिसंबर को थाना पैकोलिया, पीएचसी बेलभरिया और 15 दिसंबर को थाना, ब्लाक, सीएचसी गौर और नगर पंचायत बभनान का डीएम निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण दिन में 11 बजे से होगा।

chat bot
आपका साथी