डीएम के सामने पीओ डूडा नहीं दे पाए ब्योरा, शोकाज नोटिस

जिलाधिकारी डा. राजशेखर सोमवार को दोपहर बाद डूडा कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारी और कर्मचारियों में हलचल मच गई। जिलाधिकारी सक्रियता के साथ पड़ताल में जुट गए। डूडा बस्ती में दो तरह की आवास योजनाएं संचालित होना बताई गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST)
डीएम के सामने पीओ डूडा नहीं दे पाए ब्योरा, शोकाज नोटिस
डीएम के सामने पीओ डूडा नहीं दे पाए ब्योरा, शोकाज नोटिस

बस्ती : जिलाधिकारी डा. राजशेखर सोमवार को दोपहर बाद डूडा कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारी और कर्मचारियों में हलचल मच गई। जिलाधिकारी सक्रियता के साथ पड़ताल में जुट गए। डूडा बस्ती में दो तरह की आवास योजनाएं संचालित होना बताई गई। पहला व्यक्तिगत हाउ¨सग स्कीम। इसमें 395 आवास का निर्माण और विस्तारीकरण होना है। दूसरा शहरी गरीबों के लिए सस्ती हाउ¨सग स्कीम (एएचएस) के तहत 320 फ्लैट वाला मल्टीस्टोरी भवन प्रस्तावित है। व्यक्तिगत हाउ¨सग स्कीम का सच जानने के लिए पठान टोला वार्ड गए। यहां निर्माण कार्य की समीक्षा किया और लाभार्थियों से बातचीत की। विभाग की ओर बताया गया कि इस योजना में कुल 202 भवन निर्माण की मंजूरी है। यह कार्य पिछले 9 महीने से चल रहा है। सभी लाभार्थियों को पहली किश्त पूरी और दूसरी किश्त का 80 फीसद भुगतान हो चुका है। कुछ घरों की गुणवत्ता खराब मिली। प्रत्येक लाभार्थी को 2.5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है। बाकी धनराशि लाभार्थियों द्वारा निवेश किया जाता है। डीएम को बताया गया कि मानचित्र, गुणवत्ता जांच और प्रधानमंत्री आवास योजना में धन अनुमोदन के लिए नियंत्रण सलाहकार एवं इंजीनियर सुधांशु त्रिपाठी और आउटसोर्सिंग एजेंसी डूडा के अनुबंधित अभियंता विपिन ¨सह को नामित किया गया है। लेकिन तब डीएम ने फील्ड निरीक्षण की आख्या मांगी तो कोई नहीं प्रस्तुत कर पाया। इसपर डीएम बिफर पड़े। कहा कि मतलब साफ है कि कोई भी स्थलीय निरीक्षण नहीं हो रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर्स, परामर्शदाता फर्म का अनुबंध समाप्त करने की नोटिस जारी की। इनके भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया। खराब पर्यवेक्षण के लिए पीओ डूडा को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें शोकाज नोटिस थमाई। निर्देशित प्रत्येक लाभार्थी से 10 अक्टूबर तक उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाएगा। डीएम ने एएचएस के तहत चयनित उन मल्टी स्टोरी भवन के निर्माण का स्थलीय जायजा लिया। कार्यदाई संस्था आवास विकास विभाग के परियोजना प्रबंधक को प्रक्रिया तेज करने को कहा।

chat bot
आपका साथी