फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए बुलंद की आवाज

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:08 PM (IST)
फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए बुलंद की आवाज
फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, बस्ती : एसोसिएशन ऑफ डिप्लोमा फार्मासिस्ट की ओर से शुक्रवार को प्रेस क्लब में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस दौरान संक्षिप्त संगोष्ठी आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि फार्मासिस्टों की समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है।

प्रदेश के प्रशिक्षित फार्मासिस्टों को यदि अवसर मिले तो स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाली से बचाया जा सकता है। संविदा के चिकित्सकों से जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। 95 हजार फार्मासिस्ट बेरोजगार हैं। उन्हें तत्काल सेवाओं से जोड़कर स्थितियों को संभाला जा सकता है। फार्मासिस्टों को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में डाक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति की जाए। जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुधारा जा सके। कोरोना संक्रमण काल में जब स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए फार्मासिस्टों की आवश्यकता है तब भी उनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है। सरकार इस दिशा में संवेदनहीन है। डा. राम महेश, डा. मनोज कुमार चौधरी, डा. वसीउल्ला अंसारी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पीके पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अमर नाथ सिंह, महामंत्री डा. राम महेश चौधरी, मनोज कुमार पांडेय, रोशनलाल कन्नौजिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी