किसानों की आय दोगुनी करने की कार्ययोजना पर हुई चर्चा

भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर चक्रवर्ती ने उत्पादन लागत को कम करने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन में प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
किसानों की आय दोगुनी करने की कार्ययोजना पर हुई चर्चा
किसानों की आय दोगुनी करने की कार्ययोजना पर हुई चर्चा

गोटवा,बस्ती: कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया की 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। आनलाइन हुई इस बैठक में प्रगतिशील किसानों के साथ निदेशक अटारी कानपुर, आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निदेशक प्रसार प्रो. एपी राव भी जुड़े। विगत वर्ष की प्रगति आख्या एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना केंद्र के अध्यक्ष डॉ.एसएन सिंह ने प्रस्तुत की। समिति के सदस्यों ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा की। अध्यक्षता कर रहे संयुक्त निदेशक कृषि अनिल कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि डा.संजय कुमार त्रिपाठी ने कृषकों को औषधि पौधों के उत्पादन एवं उसके महत्व की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिला के महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषण वाटिका का प्रशिक्षण कराया जाए। राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कृषकों को स्वरोजगार के सृजन के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को उपनिदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

chat bot
आपका साथी