नाले पर अतिक्रमण को लेकर किया प्रदर्शन

जलनिकासी न होने के चलते गांव में पानी भर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:40 PM (IST)
नाले पर अतिक्रमण को लेकर किया प्रदर्शन
नाले पर अतिक्रमण को लेकर किया प्रदर्शन

जासं, बभनान ,बस्ती: गौर ब्लाक के कबलसिया गांव में नाले पर अतिक्रमण के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नाले पर अतिक्रमण के चलते जल निकासी की समस्या पैदा हो गई है ।

जलनिकासी न होने के चलते गांव में पानी भर गया है। फसलों सहित जोगिया -कबलसिया मार्ग का काफी हिस्सा पानी में डूब गया है जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। आरोप है जोगिया से कबलसिया जाने वाले मार्ग पर एक नाला है जिसपर पुल का भी निर्माण कराया गया है। बावजूद इसके नाले पर कुछ लोग अतिक्रमण कर लिए है ।

नाले द्वारा पानी आईला ताल में चला जाता था जिसके चलते जलजमाव की समस्या नहीं होती थी। नाले पर अतिक्रमण से जलजमाव के चलते सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो रही है। दलित बस्ती में भी पानी घुस गया है। महेश कुमार, रामअचल ,जितेंद्र कुमार, बेचू चौधरी ,राम सरन ,शिवपूजन रामअचल ,मदनलाल ,मस्तराम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी