आठ मोर और दो कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

विध्यापार गांव में मरे पक्षियों को देख सहमे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:07 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:07 AM (IST)
आठ मोर और दो कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
आठ मोर और दो कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

जागरण संवाददाता, देईसांड़, बस्ती : लालगंज थानाक्षेत्र के विध्यापार (बरंडा) गांव में रविवार की सुबह खेत में आठ मोर व दो कबूतरों की मौत की सूचना पर सनसनी फैल गई। बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीण दहशत में आ गए। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। एक सप्ताह के भीतर जनपद की यह दूसरी घटना है। सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम, पक्षियों के शव का पंचनामा बरंडा गांव में सुबह खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने आठ मोर और दो कबूतर को मृत अवस्था में देखे। सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी कमलेश तिवारी, वन दारोगा हरिओम पांडेय, पशु चिकित्सक डा. प्रशांत कुमार तथा पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील शुक्ल की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में मृत पक्षियों के शव का पंचनामा कर सैंपलिग कराई गई। टीम पक्षियों के मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी। गांव के प्रमोद पाल, रवि पाल, महेंद्र पाल, पप्पू पाल आदि ने बताया कि बर्ड फ्लू की चपेट में आने से पक्षियों की मौत की आशंका है। इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। डा. प्रशांत ने मृत पक्षियों की सैंपलिग कराई गई है। वहीं 13 जनवरी को सल्टौआ ब्लाक के धोबहा गांव के एक खेत में मोर एवं कौआ को मृत अवस्था में पाया गया था। यहां पहुंची टीम ने कीटनाशक दवाओं के प्रभाव में आने से पक्षियों के मौत का कारण बताया था। मृत पक्षियों का क्लोयकल और नेजल स्वाब सुरक्षित कर लिया गया है। इसे आइवीआरआइ लैब बरेली में जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

डा. ओपी त्रिवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी