कोविड-19 अस्पताल में सीसी कैमरे से होगी निगरानी

साथ ही रोगी हेल्प डेस्क बनेगा फार्मासिस्ट इसके नोडल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:24 PM (IST)
कोविड-19 अस्पताल में सीसी कैमरे से होगी निगरानी
कोविड-19 अस्पताल में सीसी कैमरे से होगी निगरानी

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों के लिए बनाए गए अस्पतालों में सीसी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

एल-वन अस्पताल में सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की होगी। अक्सर शिकायत मिलती है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया जाता है, इसको लेकर हो-हल्ला होता है। चिकित्सकों की गतिविधियां, भोजन गुणवत्ता, साफ-सफाई की निगरानी कैमरे से होगी। साथ ही रोगी हेल्प डेस्क बनेगा, फार्मासिस्ट इसके नोडल होंगे। सभी कैमरे हर वक्त क्रियाशील रहेंगे और उसके फुटेज समय-समय पर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले में कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में मेडिकल कालेज बस्ती, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व सीएचसी मुंडेरवा है। जहां कैमरे लगाए जाएंगे। कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए संबंधित रोगी के रिश्तेदार का मोबाइल नंबर समेत पूरा विवरण दर्ज होगा।

chat bot
आपका साथी