नहर के पानी से डूबी फसलें,किसानों का प्रदर्शन

नहरों में ओवरफ्लो होकर बह रहा पानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 09:50 PM (IST)
नहर के पानी से डूबी फसलें,किसानों का प्रदर्शन
नहर के पानी से डूबी फसलें,किसानों का प्रदर्शन

बस्ती: झमाझम बारिश के बीच नहरों में पानी भी जरूरत से अधिक छोड़ दिया गया। क्षेत्र की सूखी नहरें अचानक तबाही का रूप अख्तियार कर ली है। पानी का बहाव होने के कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया है। दुबौलिया क्षेत्र के बैरागल गांव के दर्जनों किसानों की फसलें पानी में डूब गई है। इससे गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

तीन किलोमीटर के दायरे में नहर में ओवरफ्लो होकर बह रहे पानी से खेतों में धान की नर्सरी एवं सब्जी की फसल डूबकर खराब हो रही है। जिससे धान की रोपाई भी प्रभावित हो गई है। नाराज किसानों ने नहर में पानी का बहाव रोकने के लिए आवाज उठाई है। लोगों का कहना है कि यदि तत्काल पानी का बहाव कम नहीं हुआ तो खेती किसानी चौपट हो जाएगी। विभागीय अधिकारी किसान हितों का ध्यान दिए बगैर नहरों में पानी छोड़ते जा रहे हैं। जिससे कलवारी बैरागल, गुलौरी बुजुर्ग खुर्द, लारा, बेदपुर आदि गांवों के किसान परेशान हैं। प्रशासन को बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति देनी चाहिए। राधेश्याम चौधरी, दिलीप, मायाराम, रामप्रवेश, रंगपाल, पप्पी तिवारी, मशरूर अहमद, रामतौल, जगदीश, मनीष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी