ट्रक में लदे 19 गोवंशीय पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का किया प्रयास सिपाही चुटहिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:29 PM (IST)
ट्रक में लदे 19 गोवंशीय पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
ट्रक में लदे 19 गोवंशीय पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बस्ती: कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर मड़वानगर टोल प्लाजा के पास गोंवशीय पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ कर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 19 गोवंशीय पशु जिनमें 18 बछड़े और एक गाय शामिल है, ठूंस कर भरे थे। पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान सिपाही अवनीश को मामूली चोटें आईं।

कोतवाल एमपी चतुर्वेदी को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि एक ट्रक में गोवंशीय पशुओं को लादकर वध के लिए ले जाया जा रहा है। ट्रक जल्द ही हाईवे पर मड़वानगर टोल प्लाजा से गुजरने वाला है। कोतवाल कटरा चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव, एसआइ अभिषेक सिंह व सिपाहियों के साथ टोल प्लाजा के पास पहुंच गए और बताए गए ट्रक का इंतजार करने लगे। दिन में 2.10 बजे के करीब वह ट्रक फैजाबाद की ओर से आता दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक को पकड़ पाती उससे पहले ट्रक मालिक भाग निकला। मौके से दो पशु तस्कर अख्तर अब्बास पुत्र अब्दुल हसन निवासी उत्तरी रामपुर कोतवाली व जनपद मुजफ्फरनगर और अली हैदर पुत्र अंसार हैदर निवासी कडली थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और भादवि की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी