गृह व जलकर में वृद्धि से भड़के सभासद, दी चेतावनी

धरना देने पहुंचे सभासदों को ईओ ने रोका बैठक कर हुई बातचीत दाखिल खारिज जन्म प्रमाणपत्र के लिए नागरिक हो रहे परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:44 PM (IST)
गृह व जलकर में वृद्धि से भड़के सभासद, दी चेतावनी
गृह व जलकर में वृद्धि से भड़के सभासद, दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, बस्ती : नगर पालिका में गृह व जलकर में मनमानी वृद्धि से नाराज सभासदों ने बुधवार को नगरपालिका में नाराजगी जताते हुए धरना देने की चेतावनी दी। ईओ अखिलेश त्रिपाठी के आश्वासन पर सभासद माने। सभी सभासदों के साथ बैठक कर ईओ ने उनकी बात सुनी और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

सभासदों ने कहा गृह व जलकर में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी होने से नागरिकों की समस्या बढ़ गई है। जहां पेयजल की सुविधा नहीं है, वहां के भी नागरिकों से जलकर की वसूली की जा रही है। दाखिल खारिज,नामांतरण, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोगों को आवेदन देने के बाद भी भटकना पड़ रहा है। समस्याओं के निस्तारण में हो रही ढिलाई से सभासदों में आक्रोश है। जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा। बैठक में ईओ नगर पालिका ने सभासदों को आश्वासन दिया कि तत्काल कर में हुई वृद्धि का निर्धारण नहीं किया जा सकता। बोर्ड बैठक में संशोधन कर निर्णय होगा। सभासदों ने बोर्ड की बैठक आहूत करने की मांग उठाई। ईओ ने कहा कि जल्द ही बोर्ड की बैठक की जाएगी। महरीखांवा सभासद प्रतिनिधि सचिन शुक्ल ने कहा कि इससे पूर्व इन समस्याओं को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। इस दौरान सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, दीप आनंद श्रीवास्तव नवीन, जगदीप श्रीवास्तव, विपिन राय, मो. इदरीश, अब्दुल अजीज, अनवर जमाल, कमरूल हुदा, प्रभाकर मणि, कन्हैया लाल, अतुल कुमार सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, तारक जायसवाल, दिनेश गुप्ता, चुनमुन लाल, मो. सज्जू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी