कोरोना से लड़ने के लिए टीके को बनाएं ढाल

चिकित्सकों के अनुसार टीका लगवाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:13 PM (IST)
कोरोना से लड़ने के लिए टीके को बनाएं ढाल
कोरोना से लड़ने के लिए टीके को बनाएं ढाल

जासं, बस्ती: जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। कहीं वैक्सीन की उपलब्धता खत्म हो गई है तो कहीं समय से पहले ही टीकाकरण बंद हो जा रहा है। यही वजह है कि टीकाकरण में तेजी नहीं आ पा रही है। चिकित्सकों के अनुसार टीका लगवाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह सुरक्षा कवच की तरह कोरोना से जंग लड़ने में कारगर है। अवसर मिले तो टीका अवश्य लगवाएं। कोविन पोर्टल के अनुसार जिले में अब तक कुल एक लाख 94 हजार 97 लोगों ने कोविड टीका लगवाया है। जिसमें एक लाख छप्पन हजार छह सौ अस्सी लोगों ने पहली डोज ली है। सैंतीस हजार चार सौ सत्रह लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। शनिवार को एक हजार एक सौ अस्सी लोगों ने टीका लगवाया है। आरती जायसवाल ने बताया कि टीका लगवाने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना महामारी से लड़ने में यह टीका मददगार है। इसलिए टीका अवश्य लगवाएं। इसमें किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता टीएन लाल ने बताया कि टीका लगवाने के बाद संक्रमण से बचने में मदद मिलती है। इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। यह टीका एक ढाल की तरह कोरोना से लड़ने में काम करता है। अवसर मिलने पर टीका जरूर लगवाएं। चिकित्साधिकारी भानपुर डा. शशि कुमार ने बताया कि टीका सुरक्षित है। इसे जरूर लगवाएं। टीका लगवाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। इसलिए खुद टीका लगवाएं साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि अफवाहों से दूर रहें। टीका लगवाने में कोई खतरा नहीं है। यह कोरोना से लड़ने के लिए काफी कारगर है। मौका मिले तो टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी