कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कराया जाएगा योगा

संक्रमितों को प्राणायाम अनुलोम-विलोम गहरी सांस लेने व छोड़ने का कराया जाएगा अभ्यास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:16 PM (IST)
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कराया जाएगा योगा
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कराया जाएगा योगा

जासं, बस्ती: कोविड-19 से संक्रमित लोगों को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, गुब्बारा फुलाने तथा गहरी सांस लेने और छोड़ने का अभ्यास कराया जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल विकास भवन परिसर में बैठक के दौरान दिए। उन्होंने इस संबंध में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा आरआरटी टीम के सदस्यों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन तथा एल-1 हास्पिटल में रह रहे लोगों को इस अभ्यास से काफी लाभ होगा। उन्होंने एल-1 हास्पिटल पचपेड़िया रोड स्थित सेल्टर होम में प्रीजम्टिव मरीजो को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार एवं अन्य प्रारम्भिक लक्षणों वाले व्यक्यितों का घर-घर सर्वे किया जा रहा है। आशा और आगनबाड़ी अपने साथ दवाओं की किट भी ले जा रही है तथा ऐसे लक्षण वाले व्यक्तियो के लिए एंव उनके परिवार के लिए पर्याप्त दवाए दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक मरीज हर्रैया तहसील में पाये जा रहे है। यहॉ पर सर्वे टीम तथा आरआरटी टीम के साथ पर्याप्त पुलिस बल संबंधित एसडीएम भेजवाना सुनिश्चित करें।

उन्होने निर्देश दिया है कि जिन गांव में अधिक केस निकल रहे है और वहां कलस्टर बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि पाजिटिव केस पाये जाने पर 24 घंटे के भीतर उसका कान्टैक्ट ट्रेसिग कराये तथा ऐसे सभी व्यक्तियों का 48 घंटे के भीतर सैम्पलिग कराते हुए प्रति केस 25 कान्टैक्ट ट्रेसिग करना अनिवार्य है।

कोविड पाजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य हाईरिस्क, आस-पास 10 घरों के लोग लो रिस्क माने जाएंगे। इसके अलावा कोविड पाजिटिव मिले व्यक्ति का पिछले 10 दिन का ट्रैवेल हिस्ट्री भी देखा जायेंगा।

जिला अस्पताल के एसआईसी डा. आलोक वर्मा ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों तथा आरआरटी टीम को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, गुब्बारा फुलाने तथा गहरी सास लेने और छोड़ने का अभ्यास कराने का जानकारी दिया गया।

सीएमओ डा. अनूप कुमार ने बताया कि तीन हजार लीटर सोडियम हाईक्लोराइड स्टोर में आ गया है सभी एमओआईसी इसे प्राप्त कर ले। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक आरआरटी टीम के साथ दो-दो सफाई कर्मी रहेंगे, जो इसके घोल से क्षेत्र का सैनिटाइज करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर एनआरएलएम के उपायुक्त ने बताया कि पांच हजार कपड़े का मास्क वे उपलब्ध करा रहे है, जिसे आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया जाएगा।

सीडीओ डा. राजेश प्रजापति, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, डा. सीके कन्नौजिया, डा. सोमेश श्रीवास्तव, डा. फखरेयार हुसैन, संजेश श्रीवास्तव, जगदीश शुक्ल, इन्द्रपाल सिंह, सुधीर यादव, उमेश, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी