नहरों का गैप तेजी से पूरा करें, 15 दिसंबर से छोड़ा जाएगा पानी

जिलाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि सरयू नहर खंड गोंडा के सभी गैप समाप्त हो गए हैं। बलरामपुर सरयू नहर खंड में कुल चार प्रकरण बचे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:56 PM (IST)
नहरों का गैप तेजी से पूरा करें, 15 दिसंबर से छोड़ा जाएगा पानी
नहरों का गैप तेजी से पूरा करें, 15 दिसंबर से छोड़ा जाएगा पानी

बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन नहरों के गैप को पूरा करने के कार्य में तेजी लाई जाए। सरयू नहर खंड अयोध्या में आठ गैप हैं। अधिशासी अभियंता को भूमि विवाद समाप्त कराकर दिसंबर में इसकी खुदाई कराने के निर्देश दिए। पिछले वर्ष अयोध्या खंड में कुल 253 गैप थे। एक वर्ष के भीतर तहसील हर्रैया एवं सदर के सक्रिय सहयोग से 245 भूमि विवाद निपटा कर गैप समाप्त करा दिया गया है। वर्तमान में हर्रैया में छह तथा सदर में दो गैप अवशेष हैं।

जिलाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि सरयू नहर खंड गोंडा के सभी गैप समाप्त हो गए हैं। बलरामपुर सरयू नहर खंड में कुल चार प्रकरण बचे है। बस्ती सरयू नहर खंड में कुछ मामले उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभावी पैरवी करके भूमि विवाद का निपटारा कराएं। उन्होंने सरयू नहर खंड के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि ऐसे प्रकरणों की सूची एक सप्ताह में प्रस्तुत करें जिसमें भूमि का बैनामा हो गया है परंतु अभी तक नहर की खुदाई नही हो पाई है।

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से नहरों में पानी आ जाएयगा। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा सिल्ट की सफाई का सत्यापन किया जाना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

संचालन अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने किया। सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह तथा राजेश सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी