कंबाइन से लगी आग,15 एकड़ फसल जली

12 से अधिक किसानों का नुकसान ग्रामीणों व अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:01 PM (IST)
कंबाइन से लगी आग,15 एकड़ फसल जली
कंबाइन से लगी आग,15 एकड़ फसल जली

जासं,देईसाड़,बस्ती: लालगंज थानाक्षेत्र के जयपुर गांव के पूरब सीवान में कंबाइन से गेहूं की कटाई करते समय अचानक आग लग गई। जब तक आसपास गांवों के लोग व अग्निशमन दल आग पर काबू पाते तब तक दर्जनभर किसानों का करीब 15 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे जयपुर निवासी लक्ष्मीकांत के खेत में कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी बच अचानक आग लग गई और डंठल धू धू कर जलने लगा। धुआं देखकर व शोर सुनकर आसपास गांवों के लोग एकत्र होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोरख प्रसाद पांडेय, दिग्विजय नाथ पांडेय, देवेंद्र नाथ पांडेय, अवैद्यनाथ पांडेय, पंकज पांडेय, राकेश पांडेय, अमरेश पांडेय, प्रभावती, राम प्रसाद पांडेय, श्याम प्रसाद, हरिराम पांडेय, दीनानाथ पांडेय, प्रेमशंकर, दयाशंकर, शोभा देवी, हरिवंश, जयराम, हरिशंकर, राजेश व रामशंकर सहित अन्य किसानों की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग से 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

जागरण संवाददाता, कुदरहा, बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरपाती मुस्तहकम गांव के उत्तर सिवान में गुरुवार को गेहूं की फसल में अज्ञात कारण से लगी आग में करीब दस बीघे फसल जलकर राख हो गई थी। सूचना पाकर दूसरे दिन शुक्रवार को मौके पर पहुचे लेखपाल ने क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार किया।

मौके पर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे लेखपाल ने जब आग लगने का कारण जानना चाहा तो मौके पर पीड़ित किसान रामचेत खेत में राख हुई फसल को हाथ में देखकर फफक पड़े। जिससे मौके पर उपस्थित सभी लोग द्रवित हो उठे और ढांढस बंधाते हुए मदद करने को आश्वासन दिए।

गांव के रामचेत, विजय कुमार, शिरपत यादव, राम भेज, उमेश, लालचंद, केशव, जितेंद्र सिंह, चंद्रभान, त्रिभुवन, नागेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रामवृक्ष का लगभग 10 बीघे गेहूं जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेश सिंह टीम के साथ पहुंचे। दूसरी ओर पिपरपाती मुस्तहकम गांव में आग लगने की सूचना पाते ही निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव देवा पहुंचे और अग्निपीड़ितों को आर्थिक मदद दी और हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी