बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए माडल

खैर की शांभवी मिश्रा अव्वल जागरण संवाददाता बस्ती समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज में बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने माडल प्रस्तुत किए। सीनियर वर्ग में बेगम खैर की शांभवी मिश्रा का गणित भौतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:15 PM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए माडल
बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए माडल

बस्ती : समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज में बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने माडल प्रस्तुत किए। सीनियर वर्ग में बेगम खैर की शांभवी मिश्रा का गणित, भौतिक विज्ञान एवं खेल माडल पहले स्थान पर रहा।

प्रदर्शनी का अवलोकन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजभूषण मौर्य ने किया। बच्चों का माडल देखने के बाद उनका पूरा उत्साह बढ़ाया। कहा, अपने अंदर हर कार्य के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करें। विज्ञान माडलों से आस-पास की समस्याओं का निराकरण कराएं। निर्णायक मंडल में डा. अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सुष्मिता श्रीवास्तव, राम कृष्ण ओझा, डा. सरिता चौधरी शामिल रहीं। छह विषयों पर माडल प्रस्तुत किए गए। इसमें जलवायु परिवर्तन के कारण और निवारण, जैव-विविधता, संरक्षण एवं सुगमता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा, जैव एवं हरित ऊर्जा, सूचना संचार एवं परिवहन प्रोद्योगिकी, गणित, भौतिक विज्ञान एवं खेल शामिल रहा। सीनियर में मो. शाहिद जीआइसी का सूचना संचार एवं परिवहन प्रोद्योगिकी द्वितीय, शिल्पी भारती जीजीआइसी का वैकल्पिक ऊर्जा, जैव ऊर्जा या हरित ऊर्जा तृतीय रहा। जूनियर में शानवी बेगम खैर का वैकल्पिक ऊर्जा, जैव ऊर्जा, हरित ऊर्जा प्रथम, खुशी कुमारी राजकीय कन्या इंटर कालेज का जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता द्वितीय और प्रिया चौधरी जीजीआइसी का मानव कल्याण में जीवन विज्ञान तृतीय स्थान पर रहा। हरिनंदन यादव, सुरेश चंद्र वर्मा, उदयभान सिंह, मंजर अली सिद्दीकी, शिवपूजन वर्मा, अजय प्रकाश लाल श्रीवास्तव, अभिनंदन श्रीवास्तव, वागीश पाठक, हीरालाल, फूलचंद्र यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अदील अहमद,, संधिला चौधरी, शबनम यादव, नीलम गुप्ता, अल्सबा, प्रेमलता की उपस्थिति रही।

chat bot
आपका साथी