बनकटी के दो एडीओ पर कार्रवाई, सीडीओ ने रोका वेतन

सीडीओ ने बनकटी के एडीओ कृषि और एडीओ सहकारिता को अप्रैल का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:00 AM (IST)
बनकटी के दो एडीओ पर कार्रवाई, सीडीओ ने रोका वेतन
बनकटी के दो एडीओ पर कार्रवाई, सीडीओ ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता, बस्ती: मुंडेरवा स्थित सीएचसी को इस बार भी कोरोना मरीजों के लिए एल-1 अस्पताल बनाया जा रहा है। बुधवार की शाम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिलने से नाराज सीडीओ ने बनकटी के एडीओ कृषि और एडीओ सहकारिता को अप्रैल का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुंडेरवा स्थित सीएचसी को इस बार भी एल-1 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों डीएम सौम्या अग्रवाल और सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने अस्पताल का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, वार्डों में अटैच बाथरूम, चिकित्सीय स्टाफ के ठहरने के लिए आवासों की सफाई व अन्य कार्यों को तत्काल कराने का निर्देश दिया गया था। बार- बार निर्देशों के बावजूद समुचित कार्य ठीक से नहीं कराए गए। सीएचसी के सामने पुराने बिल्डिग के परिसर, कमरों, वार्डों तथा बाथरूम की सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया था। सीडीओ की ओर से दोबारा जब 14 अप्रैल की शाम को अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो स्थिति पहले जैसी ही पायी गईं। निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरतने के कारण सीडीओ ने दोनों एडीओ का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। पूछा है कि किन परिस्थितियों ने दोनों ने अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरती। सीडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। लापरवाही

- सीएचसी मुंडेरवा में साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर की कार्रवाई

- डीएम और सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान सफाई का दिए थे निर्देश

chat bot
आपका साथी