परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरे

इस संबंध में तीन दिन के भीतर परीक्षा केंद्र प्रभारियों स्पष्ट जवाब मांगा गया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:31 PM (IST)
परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरे
परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी कैमरे

बस्ती : यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारी तेज हो गई है। परीक्षा केंद्रों को नकल विहीन बनाने के लिए पहले से इंतजाम शुरू हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा तो पहले से ही अनिवार्य कर रखा है इस बार वायस रिकार्डर भी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में तीन दिन के भीतर परीक्षा केंद्र प्रभारियों स्पष्ट जवाब मांगा गया है। ढिलाई बरतने पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा में सख्ती की और केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया। इससे बड़ी संख्या में बच्चे परीक्षा छोड़ दिए। इस बार सरकार ने और सख्ती कर दी है। केंद्रों को सीसी टीवी कैमरा के साथ ही वायस रिकार्डर लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का पत्र मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजभूषण मौर्य एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि कालेज में उपलब्ध धनराशि से अथवा किसी अन्य फंड से वायस रिकार्डर लगवाना सुनिश्चित करें। जिन वित्तविहीन विद्यालयों में वायस रिकार्डर युक्त सीसी टीवी नहीं लगे हैं, प्रबंध तंत्र व विद्यालय प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से लगवाते हुए सूचना दें। सभी केंद्रों पर वायस रिकार्डर अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी