डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में नौ पर मुकदमा
बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में 20 अगस्त को भागवत कथा समाप्ति के दिन डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने अब नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता सुमन भारती ने कहा कि डीजे बजाने को लेकर आरोपितों ने उनके साथ ही घर में घुसकर उनके बेटे राजकुमार व चाची श्यामपति को मारा पीटा और जानमाल की धमकी दी। घर में रखे बर्तन तोड़ दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सलमान पुत्र हयात, अली, नारुल, रहीश पुत्र नाटे, हसन रजा, अलाऊ, सलाहू पुत्र शहाबुद्दीन, मतीउल्लाह पुत्र अली व वहीदुल पुत्र अब्दुल हक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। नगर थाना क्षेत्र के खाईनारा गांव निवासी महंथ सिंह पुत्र विदेश्वरी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव के ही जंगबहादुर सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह, आनंद सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह भूमि विवाद को लेकर उनके दरवाजे पर चढ़ आए और लाठी डंडा से मारा पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।