सराफा लूट कांड में तीन गिरफ्तार

13 दुकानों का ताला तोड़ कर नगदी व सामान उड़ा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:06 PM (IST)
सराफा लूट कांड में तीन गिरफ्तार
सराफा लूट कांड में तीन गिरफ्तार

बस्ती: एसओजी टीम के साथ हर्रैया व छावनी थानों की संयुक्त फोर्स ने हर्रैया में लूट व अमोढ़ा कस्बे की एक दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। हर्रैया बेलाड़े के पास शनिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिग कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी व लूट के सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में जनार्दन यादव निवासी तुलसीपुर माझा पूरे राम प्रसाद नवाबगंज, गोंडा, कुलदीप यादव निवासी निवासी तुलसीपुर माझा गुरुसरन पुरवा नवाबगंज, गोंडा और रामजीत निवासी तुलसीपुर माझा गोजरपुरवा, नवाबगंज गोंडा शामिल हैं। इनके कब्जे से दो तमंचा 12 बोर, तीन जिदा कारतूस, एक बाइक,55 सौ रुपये,पासबुक, 11 मोबाइल, 10 चार्जर, चाभियों का गुच्छा,ताला काटने की कैची, रॉड, पेंचकस बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया इसी गैंग ने 25 जून की देर शाम हर्रैया थाना क्षेत्र के बेदीपुर के पास सर्राफा व्यवसायी को कट्टा सटाकर 12 हजार नकद व मोबाइल लूटा था। इसी गिरोह ने छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा कस्बे में 27 जून की रात 13 दुकानों का ताला तोड़ कर नगदी व सामान उड़ा दिया था।

टीम में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, थाना प्रभारी हर्रैया मृत्युंजय पाठक, थाना प्रभारी छावनी सौदागर राय व सर्विलांस सेल की टीम शामिल रही।

chat bot
आपका साथी