भासपा एससी-एसटी एक्ट की विरोधी

सोमवार को पुरानी बस्ती थाने के कडरखास शिव मंदिर प्रांगण में भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बृजभूषण मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:56 PM (IST)
भासपा एससी-एसटी एक्ट की विरोधी
भासपा एससी-एसटी एक्ट की विरोधी

बस्ती: सोमवार को पुरानी बस्ती थाने के कडरखास शिव मंदिर प्रांगण में भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बृजभूषण मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि हम मतदाता पेंशन, सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एक तरह की किताबें लगाने के पक्षधर हैं। हमारी पार्टी एससी-एसटी एक्ट का विरोध करती है। आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक होना चाहिए। अगले विधानसभा चुनाव में चाहे जिसकी सरकार बने लेकिन बिना हमारी मदद के सरकार नहीं बन सकेगी। हमारी पार्टी की मंशा है कि हर 6 माह पर मुख्यमंत्री बदलना चाहिए। हर जाति के लोगों को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए। सदर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उर्फ पप्पू शुक्ल ने लोगों से भारतीय समाज पार्टी से जुड़ने की अपील की। कहा कि अगर लोगों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी की ही सरकार बनेगी और ओमप्रकाश राजभर ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारी सरकार में सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा। केशराम चौधरी को प्रभारी,प्रदीप कुमार प्रजापति को सलाहकार, नरेन्द्र कुमार चौधरी को अध्यक्ष ,लालचन्द महासचिव, अरुणेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, अजय कुमार वर्मा को संगठन मंत्री ,रामतीर्थ गौंड को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। मुख्य अतिथि ने चुने गए सभी कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाते हुए,पीले रंग का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अभी से मेहनत से अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। इन नए कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताकर लोगों से जोड़ने को कहा। इस अवसर पर संतोष कसौधन,शिवकुमार, गिरजेश चौधरी,मुकेश कुमार, लपाचा, उदयभान चौधरी, शैलेंद्र राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी