कुआनो में कूदी छात्रा का छठवें दिन मिला शव

कोतवाली क्षेत्र के अमहट घाट से 12 जनवरी को लगाई थी छलांगगोंडा के बाढ़ राहत दल ने भुअर सराय गांव के पास बरामद किया शव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:23 PM (IST)
कुआनो में कूदी छात्रा का छठवें दिन मिला शव
कुआनो में कूदी छात्रा का छठवें दिन मिला शव

जागरण संवाददाता,बस्ती: अमहट पुल से 12 जनवरी की शाम कुआनो नदी में कूदने वाली छात्रा का शव छठवें दिन भुअर सराय गांव के पास बरामद कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने स्टीमर की मदद से सर्च आपरेशन शुरू किया था लेकिन असफल रही। गोंडा से 30वीं बटालियन पीएसी के बाढ़ राहत दल को बुलाया गया। रविवार को टीम ने भुअर सराय के पास से नदी से छात्रा का शव बरामद कर लिया। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया स्वजनों को बुलाकर शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतका कोतवाली क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी थी,जो कक्षा नौ की छात्रा थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि वह एक युवक के साथ कुआनो नदी के नए अमहट पुल पर आई थी। शाम को पांच बजे दोनों अमहट के नए पुल पर पहुंचे और खड़े होकर बात कर रहे थे। किसी बात को लेकर बात बिगड़ी और अचानक किशोरी नदी में कूद गई। किसी को उसे बचाने का मौका नहीं मिल पाया। सूचना पाकर पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से सर्च अभियान शुरू किया था। ट्रक की ठोकर से घायल वृद्ध की मौत कलवारी बस्ती, कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग के सरयू नदी पर बने पुल के पास रविवार को ट्रक की ठोकर से घायल वृद्ध की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के धोबहट गांव निवासी 60 वर्षीय सीताराम किसी कार्य से पुल की तरफ जा रहे थे। अभी वे गांव से लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर पंहुचे ही थे कि पीछे से टाण्डा की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गये। सूचना पर पंहुचे चौकी इंचार्ज माझाखुर्द राजेश तिवारी ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

chat bot
आपका साथी