गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर बिफरे किसान

तहसील परिसर में भाकियू ने लगाई पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:45 PM (IST)
गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर बिफरे किसान
गन्ना मूल्य भुगतान न होने पर बिफरे किसान

बस्ती: भारतीय किसान यूनियन ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, धान क्रय केंद्रों का संचालन न होने जैसी समस्याओं को लेकर गुरुवार को तहसील परिसर में पंचायत लगाई। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष श्याम नरायन ¨सह व संचालन तहसील महासचिव कन्हैया प्रसाद किसान ने की। पंचायत में किसानों ने अब तक गन्ना मूल्य भुगतान न कराए जाने पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। धान की खरीद न शुरू होने पर नाराजगी प्रकट की। पंचायत के अंत में मंडलायुक्त को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी राजेश ¨सह को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अधिक कीमत लिए जाने पर रोक लगाए जाने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराए जाने, रवि नंदन श्रीवास्तव संविदा लाइनमैन की मौत की निष्पक्ष विवेचना कराए जाने, आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाए जाने, धान क्रय केंद्रों को संचालित कराए जाने, तेनुआ असनहरा के उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। तहसील प्रभारी पटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, केएन श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री, हृदयराम वर्मा, राम नरेश चौधरी, रामजीत चौधरी, पितांबर मौर्य, गंगाराम चौधरी, सिरताजी, सुमित्रा, राजपती मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी