बीयर की दुकान का लाइसेंस निरस्त

प्रकरण की जांच आबकारी निरीक्षक भानपुर की ओर से की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:59 AM (IST)
बीयर की दुकान का लाइसेंस निरस्त
बीयर की दुकान का लाइसेंस निरस्त

बस्ती: भानपुर तहसील क्षेत्र के छपिया खास ग्राम पंचायत में लॉकडाउन के दौरान सरकारी बीयर की दुकान खोलकर बिक्री करने व स्टाक रजिस्टर में फ्ल्यूड लगाकर हेराफेरी जैसी गंभीर अनियमितता के मामले में डीएम आशुतोष निरंजन ने दुकान के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को छपिया खास स्थित बीयर की दुकान को अनुज्ञापी रंभा देवी के सह पर सेल्समैन सत्यप्रकाश जायसवाल ने दुकान खोल रखी थी। दुकान पर बीयर लेने वालों की भीड़ लगी थी। मामले में पुलिस ने दोनो के विरुद्ध आइपीसी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

chat bot
आपका साथी