डांडिया नाइट्स में लोगों ने मचाया धूम

कार्यक्रम में एसपी आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति सपरिवार में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:51 PM (IST)
डांडिया नाइट्स में लोगों ने मचाया धूम
डांडिया नाइट्स में लोगों ने मचाया धूम

जासं,बस्ती: इनरव्हील क्लब एवं मारवाड़ी महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित एक होटल में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में एसपी आशीष श्रीवास्तव एवं सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति सपरिवार में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुआ। उसके बाद लोगों ने डांडिया एवं गरबा नृत्य किया। गोलगप्पे, आइसक्रीम एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने आनंद लिया। मुख्य अतिथियों ने भी गरबा एवं डांडिया खेल कर मनोरंजन किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने जमकर सेल्फी ली।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने कहा नवरात्र में गरबा खेलकर खेलना शुभ माना जाता है।

मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष पूनम गाड़ियां, चंदा मातन हेलिया, कमल गाड़ियां, सरिता रुंगटा, सविता बथवाल, शशि बथवाल, कला अग्रवाल, सविता डीडवानिया, सीमा गुप्ता, सुजाता गिरहोत्रा, साधना गोयल, तूलिका अग्रवाल, दीपा खंडेलवाल, नीतू अरोरा, पूनम अग्रवाल, रिकी सावलानी, पारुल टिबड़ेवाल मौजूद रही। रोटरी क्लब ने स्कूल फीस जमा कर 10 मेधावी छात्राओं का बढ़ाया हौसला जासं,बस्ती : रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज की 10 मेधावी छात्राओं की स्कूल फीस जमा करने के साथ ही अन्य सहायक सामग्री प्रदान की गई। रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक पखवारे तक चलेगा। इस दौरान अन्य विद्यालयों की छात्राओं का भी शिक्षा में सहयोग किया जाएगा। रोटरी के चार्टर अध्यक्ष डा. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने दूरभाष पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सार्थक बनाने की अपील की। कहा कि क्लब बेटियों की शिक्षा को लेकर गंभीर है।

पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी सिंह ने कहा बच्चियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षित बेटियों से ही परिवार शिक्षित बनता है। रो. रामविनय पांडेय व आशीष श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने कहा रोटरी क्लब के कार्य सराहनीय हैं। संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। रो. महेन्द्र सिंह, रो. पुनीत पांडेय, लक्ष्मी अरोरा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी