वादकारियों के हित में मिलकर बार-बेंच करेंगे काम: जिला जज

सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:22 PM (IST)
वादकारियों के हित में मिलकर बार-बेंच करेंगे काम: जिला जज
वादकारियों के हित में मिलकर बार-बेंच करेंगे काम: जिला जज

जागरण संवाददाता, बस्ती: वादकारियों को न्याय दिलाने के लिये अधिवक्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। कोई भी समस्या आने पर मिल बैठकर समाधान किया जाएगा। न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाकर अधिवक्ताओं के सहयोग से मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाई जाएगी

उक्त विचार जिला जज विनोद कुमार ने व्यक्त किया वह गुरुवार की शाम सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा कि कोरोना काल में बहुत से वादकारी न्याय के अवसर से वंचित रह गए हैं। हमें एक साथ मिलकर न्याय व्यवस्था में तेजी लानी होगी, जिससे अधिवक्ताओं के पीछे खड़े पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

भूमि प्रबंधन कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश गिरीश वैश्य ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविद कुमार मिश्र ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से पारिवारिक विवादों के शीघ्र निपटारे की ओर बढ़ेंगे। हमारी कोशिश होगी कोई परिवार टूटने ना पाए। मोटर दुर्घटना प्राधिकरण के न्यायाधीश अरुण पाठक ने कहा कि हमारी अदालत में या तो दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रित आते हैं या खुद चोट खाए लोग आते हैं। हम अधिवक्ताओं के साथ मिलकर उन्हें सम्मानजनक क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास करेंगे। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश पाठक ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी आवश्यक होगा, काउंसिल उसके लिए तत्पर रहेगी। नवनिर्वाचित महामंत्री शशि प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हम न्यायपालिका के साथ मिलकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि अधिवक्ताओं को उनका सम्मान मिलता रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किशोर पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत जिलाजज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में बस्ती सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं में अध्यक्ष पद पर राजकिशोर पाण्डेय, महामंत्री शशिप्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभाकर मिश्र, गोपेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर पावेन्द्र नाथ पुरी, शिवराम चौधरी व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित शिवाकांत त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री के लिए दिलशाद हसन, रामचन्द्र व राजेश मिश्र, वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए हनुमत शुक्ल, राजेश कुमार सिंह,शिवकुमार त्रिपाठी शैलेंद्र कुमार सिंह अली अहमद व मेराज अहमद,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनीष कुमार सिंह,सर्वेश कुमार पाण्डेय,पुष्पेंद्र पाठक, रविप्रकाश गिरी, हनुमान सिंह तथा प्रीत कुमार शुक्ल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

न्यायाधीश सुनील श्रीवास्तव,चुनाव अधिकारी मोतीचंद पाण्डेय,वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद शुक्ल, रामशंकर पाण्डेय,भारतभूषण वर्मा,निवर्तमान अध्यक्ष बद्रीप्रसाद दुबे,निवर्तमान महामंत्री राजेश सिंह ,डीजीसी क्रिमिनल परिपूर्णानंद पाण्डेय,जंगबहादुर सिंह,टीएन लाल,श्यामप्रकाश शर्मा,उपेन्द्र नाथ दुबे,रविप्रताप सिंह जितेंद्र नाथ शुक्ल , दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी रामसंजीवन उपाध्याय, केएम उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप जोशी,ओपी शर्मा आशुतोष पाण्डेय,रामकिशन चौधरी एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी