वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए डीएम ने जाना कोविड टीकाकरण का हाल

टीकाकरण की धीमी गति वाले ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को सौ फीसद टीकाकरण कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:25 PM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए डीएम ने जाना कोविड टीकाकरण का हाल
वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए डीएम ने जाना कोविड टीकाकरण का हाल

जागरण संवाददाता देईसांड़, बस्ती : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बनकटी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में टीकाकरण का हाल जाना। टीकाकरण की धीमी गति वाले ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को सौ फीसद टीकाकरण कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया। सहयोग न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

खंड विकास अधिकारी डा. विवेक कुमार व बीओ अरुण कुमार पांडेय क्षेत्र के प्रधानों व कोटेदारों के साथ बनकटी ब्लाक मुख्यालय सभागार में टीकाकरण की प्रगति जानने के लिए आयोजित डीएम के वीडियो कांफ्रेंसिग में शामिल हुए। डीएम ने क्षेत्र में सबसे कम संख्या में टीकाकरण वाले गांवो के बारे जानकारी ली। टीकाकरण में सहयोग न करने वाले प्रधानों के खिलाफ नियमों के तहत पावर सीज करने व कोटेदारों द्वारा सहयोग न करने पर निलंबन की चेतावनी दी। बीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कांफ्रेंसिग में अनुपस्थिति लोगों से स्पष्टीकरण मांगा। डीएम को बीडीओ ने बताया कि बनकटी क्षेत्र के बांसापार, डिवहारी, मुरादपुर, मनिकौरा खुर्द, मेहड़ा पुरवा, जय विजय, खोरिया, रौतापार कंकाली टोला, बर्रोहिया, पंखोबारी, करवल कालोनी मुंडेरवा, बरडाड़ व खरका में कम संख्या में टीकाकरण हुआ है। जिसपर डीएम ने दो से तीन दिनों में सौ फीसद कोविड टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। कांफ्रेंसिग के बाद प्रधानों व कोटेदारों के साथ बैठक कर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण वाले राशन कार्ड धारकों को ही खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। इससे सौ फीसद टीकाकरण कराने में सहयोग मिलेगा। इस दौरान रविचंद्र पांडेय, एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव, राम प्रकाश त्रिपाठी सहित कोटेदार व प्रधान सुरेंद्र यादव, राम किशुन चौधरी, मुरलीधर शुक्ल, शिव शंकर मिश्र, लालचंद चौधरी, कल्लू, बब्लू, बिस्मिल्लाह, पप्पू यादव, राजेंद्र चौधरी, सुनील कुमार पांडेय, जितेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, ओम प्रकाश राय, रामकरन, राधेरमण, सीताराम, अशोक पांडेय, अनवर शाह, सर्वेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

----

सौ फीसद वैक्सीनेशन कराने को मांगा सहयोग : सल्टौआ, बस्ती : एसडीएम गिरीश कुमार झा ने गुरुवार को ब्लाक सभागार में बैठक की। उपजिलाधिकारी ने कहा ड्यूलिस्ट के आधार पर छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण कराने में सहयोग करें। इसमें प्रधान व कोटेदारों से सहयोग मांगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आंनद कुमार मिश्र ने कहा छूटे लोगों को टीका के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाकर परिवार को सुरक्षित करें कोई टीकाकरण के लिए मना कर रहा है तो उसे समझा बुझाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके पूर्व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आनलाइन वर्चुअल बैठक कर टीकाकरण के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, बीडीओ हरिपूजन सिंह, एडीओ कोआपरेटिव मृत्युंजय सिंह, लक्ष्मीसागर, पप्पू सिंह, विनोद कुमार, शिवशंकर चौधरी, रामबचन, श्रीराम पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी