जिले में 1936 युवाओं समेत 2372 लोगों को लगा कोरोना का टीका

टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे हैं लोग 3950 लोगों को लगना था कोरोना का टीका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:26 PM (IST)
जिले में 1936 युवाओं समेत 2372 लोगों को लगा कोरोना का टीका
जिले में 1936 युवाओं समेत 2372 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जनपद में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण में शुक्रवार को 1936 युवाओं समेत 2372 लोगों को टीका लगाया गया।

32 अस्पतालों में टीकाकरण कार्य हुआ। यहां बनाए गए बूथों पर पहुंचे लोगों को क्रमवार टीका लगाया गया। कुल 3950 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। कोविशील्ड, कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। वहीं कहीं-कहीं कोवैक्सीन न लगने के कारण दूसरी डोज वाले वापस लौट गए।

सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलता रहा। कोरोना टीकाकरण से वंचित हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर समेत कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया गया। इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। 18 से 44 साल वालों को लक्षय के अनुसार 1936 को टीका लगा। महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव व सरिता सिंह टीकाकरण कर रही थीं। यहां टीका लगवाने के लिए भीड़ अधिक रही। वहीं जिला अस्पताल में एएनएम ज्योति गुप्ता व बीना कुमारी टीकाकरण कर रही थीं। टीका लगवा चुके लोगों ने संदेश दिया कि जिसको मौका मिले वह जरूर टीका लगवाएं। महामारी से बचने का एक सरल उपाय है टीकाकरण। टीका लगवाने के बाद लोगों ने खुशी भी जाहिर किए। महिला अस्पताल में टीका लगवाने युवा वर्ग अधिक पहुंचे। यहां आकांक्षा सिंह व दुर्गेश श्रीवास्तव ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाए। इसके अलावा सीनियर सिटीजन काफी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे थे। 2356 लोगों को प्रथम डोज जबकि छह लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। बताया कि अभी 2500 कोविशील्ड व को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। कोविशील्ड व कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए दूसरे जिलों से संपर्क किया जा रहा है। 20700 युवा टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें 15676 युवा टीका लगवा चुके हैं। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में हैं वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं और टीका जरूर लगवाएं। रविवार को अवकाश छोड़कर शेष छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, जिला समन्वयक शहरी सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र ने महिला अस्पताल में जतिन गौड़, नीरज श्रीवास्तव, एलके पांडेय आदि ने टीकाकरण में सहयोग किए। अब तक 1.92 लाख लोगों को लग चुका टीका :

जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार अब तक एक लाख 92 हजार 251 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें एक लाख 54 हजार 299 लोगों को प्रथम डोज जबकि 40 हजार 414 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोविशील्ड के अलावा कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी