शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम

सीडीओ के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने की जांच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:14 PM (IST)
शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम
शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम

जागरण संवाददाता, दुबौला, बस्ती: गौर ब्लॉक के दुबौला ग्राम पंचायत में सोमवार को दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची। गांव में हुए विकास कार्यों की बिदुवार जांच की गई। ग्रामीणों ने सीडीओ को शिकायती पत्र सौंपकर गांव में हुए विकास कार्यों में बंदरबांट और बिना कार्य कराए भुगतान करा लेने का आरोप ग्राम प्रधान और सचिव पर लगाया था। दुबौला ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुए बंदरबांट की जांच करने टीम कई बार गांव आ चुकी है। जिसमें अलग-अलग लोगों ने शिकायत किया था। लेकिन जांच कागजी कोरम तक ही सिमट कर रह गया। गांव के ही सुख सागर पुत्र बालदीन ने सीडीओ को शिकायती पत्र देकर आठ बिदुओं पर जांच कराने की मांग की थी। सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह और अवर अभियंता नरेन्द्र देव सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया था।नामित दोनों जांच अधिकारी सोमवार को दुबौला गांव पहुंचे और शिकायती बिन्दुओं पर जांच की जिसमें मिट्टी के कार्य के अलावा हैंड पम्प, मरम्मत, चकमार्ग कार्य, नाली निर्माण आदि शामिल रहा। ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, मननारायण शुक्ल, आशा राम शुक्ल, शिकायत कर्ता सुख सागर, अशोक कुमार, राम भरत चौहान, शिवकुमार, मदन कुमार, पूर्व प्रधान उमेश कुमार, गोवर्धन, विदेश्वरी आदि मौजूद रहे।

डीपीआरओ के निरीक्षण में अधूरे मिले शौचालय व पंचायत भवन

जासं, कुदरहा, बस्ती: विकास क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का डीपीआरओ ने सोमवार को निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश स्थानों पर कार्य ना होते देख एडीओ पंचायत को शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

डीपीआरओ शिव शंकर सिंह ग्राम पंचायत परेवा पहुंचे और निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किए। अधूरा पंचायत भवन देख ग्राम पंचायत अधिकारी को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बैसिया कला पहुंचे वहां पर सामुदायिक शौचालय का गड्ढा अधूरा देख नाराजगी जाहिर किया। निर्माणाधीन पंचायत भवन पर कार्य न होते देख एडीओ पंचायत को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत ठोकवा पहुंचे जहां सामुदायिक शौचालय का फर्श बैठा देख शीघ्र ठीक कराने को कहा। ग्राम पंचायत से सिसई बाबू, कबराखास और कचनी का भी निरीक्षण किया। यहां भी कार्य अधूरा पाए। अधूरे कार्य को एडीओ पंचायत जयेंद्र लाल से शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी