सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल

पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के ताड़ी पचीसा गांव निवासी विक्रम शर्मा पुत्र राकेश शर्मा तथा हर्रैया थाना क्षेत्र के धनेवा गांव निवासी गंगासागर भट्ट पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा के रूप में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:33 PM (IST)
सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल
सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल

जासं कप्तानगंज,बस्ती: हाईवे पर थानाक्षेत्र के गड़हा गौतम गांव के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के ताड़ी पचीसा गांव निवासी विक्रम शर्मा पुत्र राकेश शर्मा तथा हर्रैया थाना क्षेत्र के धनेवा गांव निवासी गंगासागर भट्ट पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा के रूप में हुई। दोनों पिकौरा गांव से लौटकर ताड़ी पचीसा जा रहे थे। रात लगभग 12 बजे वे हादसे का शिकार हो गए। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अनस अख्तर ने दोनो को कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बाद में घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भैंस चोरी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा

जासं, बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहिलवारा गांव निवासी कोदई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने छह नवंबर को उनके दरवाजे पर खूंटे से बंधी भैंस को खोल कर चोरी से अपने खूंटे में बांध लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह भड़क गया और अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित राजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआइ जावेद खान को सौंपी गई है। आज से चालू हो जाएगी बभनान मिल जासं, बभनान, बस्ती : बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र 2021-22 आज (25 नवंबर) को चालू होगा। यह जानकारी श्रम कल्याण प्रबंधक केपी सिंह ने दी। बताया कि डोंगे का पूजन सुबह 10.31 पर शुरू हो जाएगा, 12.31 बजे डोंगे में गन्ना डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया जाएगा। चीनी मिल गेट सहित क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई है। पति-पत्नी के टूट रहे रिश्ते को पुलिस ने बचाया

जासं, रुधौली, बस्ती : रुधौली पुलिस ने टूटने के कगार पर पहुंचे पति पत्नी के रिश्ते को बचा लिया है। मामला रुधौली थाना क्षेत्र के कड़जहना गांव का है। आपसी मनमुटाव के चलते एक मुस्लिम दंपती एक दूसरे से रिश्ता खत्म करना चाह रहे थे। वैचारिक मतभेद के कारण आसमा व उनके पति मो. हारून का रिश्ता टूटने की स्थिति में पहुंच गया था। दोनों लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेष सिंह व उनकी टीम के चंद्रकेश प्रजापति, दीपक राय, अभिलाष प्रताप सिंह, मंजू यादव व आंचल गौड़ ने दोनों को समझा बुझाकर उनके बीच आपसी कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर लिया।

chat bot
आपका साथी