झूठी निकली बाइक लूट की कहानी, खेत में मिली बाइक

शिकायतकर्ता और उसके दोस्त का हुआ चालान खेत में छोड़ भागे थे बाइकअपने ही बुने जाल में फंस गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:13 PM (IST)
झूठी निकली बाइक लूट की कहानी, खेत में मिली बाइक
झूठी निकली बाइक लूट की कहानी, खेत में मिली बाइक

जागरण संवाददाता गायघाट,बस्ती: राम जानकी मार्ग पर कलवारी थाने के सुबाषपुर गांव के पास पुलिया के निकट सोमवार की रात असलहाधारी दो बदमाशों द्वारा बाइक छीनने की घटना झूठी निकली। बाइक किसी ने छीनी नहीं थी बल्कि शिकायत कर्ता खुद एक खेत में छोड़ भागे थे। पुलिस ने खेत से बाइक को लावारिस हाल में बरामद कर लिया है। बाइक छिनैती की गलत सूचना देने वाले युवक और उसके साथी का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया।

बाइक छिनैती की फर्जी कहानी गढ़ पुलिस को परेशान करने वाले दो युवक अपने ही बुने जाल में फंस गए। एसओ कलवारी अरविद कुमार शाही ने बताया कि सुबाषपुर निवासी संजय चौधरी उर्फ सोनू और उसके मित्र विपिन ने डायल 112 पर सोमवार की रात बाइक छिनैती की सूचना दी थी। पुलिस की छानबीन में घटना संदिग्ध लगी। एंटी नारकोटिक्स टीम और कलवारी पुलिस ने जब सख्ती के साथ दोनो से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि थन्हवा मुड़ियारी बाग के निकट वे खेत में बाइक छोड़कर भाग निकले थे। चाचा को तत्काल बाइक न देना पड़े, इसके चक्कर में बाइक छीनने की झूठी कहानी बनाई। एसओ ने बताया कि दोनो ने पूछताछ के दौरान पता चला कि संजय चौधरी अपने चाचा की बाइक लेकर दोस्त विपिन के साथ निकला था। दोनों थन्हवा मुड़ियारी बाग में नशा पानी कर रहे थे। कुछ लोगों ने जब बाग में उन्हें देखा तो संदिग्ध समझ कर उनकी ओर बढने लगे। ऐसे में दोनों ने अपने आपको बचाते हुए बाइक खेत में ही छोड़कर भाग निकले। बाइक बरामद कर उसे सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी