ट्रक में भिड़ी बस, चालक व खलासी घायल

पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के चैनपुरवा के पास फोरलेन पर हुई घटना हादसे में बस को अगला हिस्सा क्षतिग्रस्तकेबिन में फंसे रहे घायल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 11:18 PM (IST)
ट्रक में भिड़ी बस, चालक व खलासी घायल
ट्रक में भिड़ी बस, चालक व खलासी घायल

जागरण संवाददाता, साऊंघाट, बस्ती : पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के निकट फोरलेन पर रविवार की शाम गोरखपुर से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में बस चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और एनएचएआइ की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा।

गोरखपुर से डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर रविवार को राजस्थान जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के निकट पहुंची। आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से डबल डेकर बस जा भिड़ी। बस का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक धर्मेश 22 पुत्र भार्गव और खलासी नरसिंह 21 वर्ष हरिराम निवासी कनोउता थाना कनोउता जयपुर राजस्थान गम्भीर रूप से घायल हो गए। घंटेभर दोनों केबिन में फंस रहे। बस में कुल 30 यात्री सवार थे जो बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआइ की टीम ने घायल बस चालक और खलासी को केबिन से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। एनएचएआई के सेप्टी मैनेजर श्याम अवतार शर्मा ने बताया कि घायलों की हालत काफी नाजुक है। यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए भेज दिया गया है। मामूली विवाद में ट्रैक्टर मालिक को पीटा

जागरण संवाददाता, टिनिच, बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के टिनिच शुक्ल पुरवा तिछवा निवासी 55 वर्षीय हरि प्रसाद उर्फ डिल्लू को मामूली विवाद में दो लोगों ने पीट दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर कहा कि रविवार की शाम वह ट्रैक्टर लेकर एक व्यक्ति के खेत में धान की मड़ाई करने गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया। इसी बीच खजुहा गांव निवासी संजय यादव व बेलवाडाड़ निवासी अनिल यादव उर्फ पप्पू पहुंच गए। कहा कि उनके धान की मड़ाई करने क्यों नहीं आए। इसी को लेकर कहासुनी हो गई। इसी विवाद में संजय और अनिल ने मिलकर हरी प्रसाद की पिटाई कर दी। हरि प्रसाद का यह भी आरोप है कि उक्त दोनों लोगों ने ट्रैक्टर से डीजल निकाल लिया। ट्रैक्टर के साथ ही उन पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोग पहुंच गए और किसी तरह से जान बची। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी