टीकाकरण की सफलता को अधिकारी बनाए गए नोडल

ईओ नगरपालिका और पीओ डूडा मेडिकल वैन प्रभारी उपजिलाधिकारियों को भी दिए गए टीकाकरण के लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:22 PM (IST)
टीकाकरण की सफलता को अधिकारी बनाए गए नोडल
टीकाकरण की सफलता को अधिकारी बनाए गए नोडल

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान जनपद में तेजी से संचालित किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिलास्तरीय अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी उप जिलाधिकारियों को नोडल नामित किया है। नगर पालिका परिषद बस्ती में अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी तथा परियोजना अधिकारी चंद्रभान वर्मा को मेडिकल मोबाइल वैन का प्रभारी नामित किया है। निर्देशित किया है कि प्रत्येक दिन 18 एवं 45 साल से अधिक उम्र के 200- 200 लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इनके साथ चिकित्सा अधिकारी डा. श्वेता सिंह, डा. कनिका राय के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी ने हर्रैया में शैलेश कुमार दुबे एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्रैया तथा रुधौली में अधिशासी अधिकारी अविनाश सिंह को दो अन्य मेडिकल मोबाइल वैन का नोडल नामित किया है। हर्रैया में 18 एवं 45 के ऊपर वालों का 200- 200 तथा रुधौली में 100 -100 व्यक्तियों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। हर्रैया में डा. आशुतोष चौधरी तथा रुधौली में डॉ ऋषि कांत वर्मा चिकित्सा अधिकारी के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम हर्रैया सुखबीर सिंह को 500, बस्ती सदर आसाराम वर्मा को 200, भानपुर में आनंद श्रीनेत तथा रुधौली में नीरज प्रसाद पटेल को 150-150 45 के ऊपर वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मंडी समिति एलआरपी रोड, अमोली, साऊंघाट, उप मंडी स्टेशन रोड तथा उप मंडी समिति रुधौली के सचिव को100-100 18 एवं 45 से ऊपर वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने तीनों मंडियों में मेडिकल टीम का गठन करते हुए साऊंघाट में एएनएम ललिता, स्टेशन रोड स्थित मंडी में डा. अजय कुमार तथा रुधौली मंडी में डा. ऋषि कांत वर्मा के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं स्टाफ नर्स की तैनाती किया है। साऊंघाट में नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, स्टेशन रोड स्थित मंडी में नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी तथा रुधौली में तहसीलदार प्रमोद कुमार को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया है। मंडी सचिव राजित राम वर्मा, चंद्रभान तथा रवि प्रकाश पांडेय नोडल अधिकारी एवं उनके साथ मंडी निरीक्षकों को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी