पंजीकृत श्रमिकों को इलाज के लिए मिलेगी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद

जागरूकता शिविर में बोले श्रम राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:12 PM (IST)
पंजीकृत श्रमिकों को इलाज के लिए मिलेगी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद
पंजीकृत श्रमिकों को इलाज के लिए मिलेगी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद

जागरण संवाददाता, देईसांड़, बस्ती : बनकटी ब्लॉक मुख्यालय परिसर में वरिष्ठ भाजपा नेता ई.अरविद पाल की अगुवाई में ई-श्रम कार्ड पंजीकरण व श्रमिक पंजीयन जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने श्रमिक पंजीयन व ई-श्रम कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं व सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि श्रम विभाग के पास छह हजार करोड़ रुपये बजट उपलब्ध है। जिससे प्रदेशभर के ई-श्रम कार्ड धारक व पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक का यदि भवन निर्माण के दौरान हादसे में घायल हो जाता है तो उसे इलाज के लिए पांच लाख रुपये तथा मौत होने पर उसके परिवारवालों को दो लाख रुपये व मृत श्रमिक की अंत्येष्टि के लिए 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उसकी पत्नी को दो हजार रुपये पेंशन व उसके बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। पंजीकृत मजदूर की उम्र 60 वर्ष होने के बाद उसे 15 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन भी मिलेगी। यदि पंजीकृत वृद्ध श्रमिक का निधन हो जाता है तो उसकी पत्नी को वही राशि पेंशन के रूप में दी जाएगी ।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक के आदेश पर ग्रामीण आजीविका मिशन से निष्कासित महिलाएं व विद्युत निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम सकल मौर्य ने मांग पत्र सौंपा । संचालन प्रधान संघ अध्यक्ष रविचंद पांडेय ने किया।

इसके पूर्व श्रम राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, जिपं सदस्य सुरेंद्र तिवारी, मनमोहन तिवारी, बीडीओ डॉ. विवेक कुमार, अश्विनी उपाध्याय, विवेकानंद शुक्ला,मुरलीधर शुक्ल, सुग्रीव पाल, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, अरुण कुमार पांडेय, जगदंबा शुक्ला, शशि गौड़, अंकित पांडेय, अतुल पाल, सत्यनारायण शुक्ला, बब्लू दुबे, रमेश अग्रहरी, ओम प्रकाश शुक्ला, गोपाल जी शुक्ला, बाबूराम चौधरी, सुनील पांडेय, अरविद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी