पाली हाउस की तकनीकों का ग्रामीण स्तर पर करें प्रचार-प्रसार

पाली हाउस की तकनीक को ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:29 PM (IST)
पाली हाउस की तकनीकों का ग्रामीण स्तर पर करें प्रचार-प्रसार
पाली हाउस की तकनीकों का ग्रामीण स्तर पर करें प्रचार-प्रसार

जासं,बस्ती : मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र बजरिया का निरीक्षण किया। केंद्र पर स्थापित एकीकृत फसल प्रणाली माडल, पाली हाउस, नेट हाउस, गुड़ प्रसंस्करण इकाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन, फलदार मातृ पौधशाला, कड़कनाथ मुर्गी पालन इकाई का अवलोकन किया।

पाली हाउस में बोई गई खीरा, शिमला मिर्च, टमाटर आदि के पौधे को देखकर सराहना की। कहा कि पाली हाउस की तकनीक को ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है, क्योंकि इस तकनीक को किसान अपना कर बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर स्वरोजगार के साथ ही साथ अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार ने पाली हाउस एवं नेट हाउस की स्थापना पर सब्सिडी भी प्रदान कर रखी है, जिसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने काला नमक धान एवं मूंगफली के ट्रायल का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्ष में दो बार लगाई जाने वाली मूंगफली की प्रजाति नित्या हरिथा एवं टीजीसी 37 व अधिक उत्पादन देने वाली काला नमक धान की प्रजाति का बीज अधिक से अधिक किसानों को वितरित किया जाए, जिससे उनके उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके तथा आय संवर्धन में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि गोटवा बाजार से इस केंद्र तक आने वाली सड़क का मरम्मत भी कराया जाएगा, जिससे केन्द्र पर किसानों को आने-जाने मे परेशानी न हो।

केंद्राध्यक्ष प्रो. एसएन सिंह ने बताया सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय संवर्धन के लिए कार्य योजना बनाकर उसी के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। केंद्र पर एकीकृत फसल प्रणाली के अंतर्गत फसल उत्पादन, फल, सब्जी उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन ,मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन पर आधारित माडल इस केंद्र पर स्थापित है तथा इन माडलों को किसानों के प्रक्षेत्र पर भी बनवाए जा रहे हैं।

परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी शुभनरायन, सहायक अभियंता प्रियंकमणि त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे ,जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, डा. डीके श्रीवास्तव, आरबी सिंह, बीना सचान, देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान श्याम चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी