तैयारियां पूरी,आज 37 स्कूलों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती टीईटी परीक्षा में शामिल होंगे तीस हजार अभ्यर्थी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:24 PM (IST)
तैयारियां पूरी,आज 37 स्कूलों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
तैयारियां पूरी,आज 37 स्कूलों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता,बस्ती: आज होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में तीस हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 37 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन कराने के लिए हरेक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा दो पालियों में होगी। सिटिग प्लान से लेकर अन्य जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 17000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस पाली में 13000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सचल दल गठित किया गया है,जो नियमित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यहां होगी यूपी टीईटी परीक्षा

टीईटी के लिए राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज,शिव हर्ष किसान इंटर कालेज,महिला महाविद्यालय,खैर इंटर कालेज,बेगम खैर ग‌र्ल्स इंटर कालेज, एपीएन पीजी कालेज,जीएसआर इंटर कालेज,श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज,जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज,कृषक इंटर कालेज,हंसराज इंटर कालेज,किसान इंटर कालेज,इंदिरा गांधी इंटर कालेज,देशराज नारंग इंटर कालेज,गन्ना विकास इंटर कालेज,औद्योगिक विकास इंटर कालेज,बीआर इंटर कालेज,श्रीराम पब्लिक स्कूल,सेंट्रल एकेडमी,सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग,यूनिक साइंस एकेडमी,सेंट जेवियर्स, सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कालोनी, दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस,कपिल गंगा स्कूल, श्याम बहादुर आर्य कन्या इंटर कालेज और सरला इंटर नेशनल स्कूल सहित कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें परीक्षार्थी को केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचना जरूरी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि अभ्यर्थी को निर्वाचन कार्ड,फोटोयुक्त बैंक पासबुक, ड्राइविग लाइसेंस,पैनकार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड में से कोई एक पहचान के लिए लाना आवश्यक है। इसके अलावा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा ब्लैक बाल पेन लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में पाठ्य सामग्री के साथ ही मोबाइल,कलकुलेटर और रिकार्डर कैमरा ले जाना मना है।

chat bot
आपका साथी