मनरेगा से बनवाए गए तालाबों ने लौटाए पुराने दिन

नए सिरे से तालाबों का निर्माण कराया गया पुराने तालाबों की खोदाई कराकर किया गया जीर्णोद्धार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 11:29 PM (IST)
मनरेगा से बनवाए गए तालाबों ने लौटाए पुराने दिन
मनरेगा से बनवाए गए तालाबों ने लौटाए पुराने दिन

जागरण संवाददाता, बस्ती : गांवों में मनरेगा जल संरक्षण के लिए वरदान बन गई है। मनरेगा से बनवाए गए तालाबों ने गांवों के पुराने दिन लौटा दिए। बुजुर्गों का कहना है कि अब गांव में पहले जैसे पोखरे और तालाब नजर आने लगे हैं। इनमें बारिश के जल का संचयन भी हो रहा है।

मनरेगा से गांवों में तालाब तो बन ही रहे हैं साथ ही पुराने तालाबों की सूरत भी संवर रही है। ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के लिए 2010-11 में आदर्श जलाशय योजना शुरू की गई। इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आदर्श तालाब बनवाने के लिए मनरेगा योजना से धन की व्यवस्था की गई। कुल 1047 ग्राम पंचायतों में तालाबों का निर्माण कराकर उनका जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया। तालाबों के किनारे छायादार पौधे लगाए गए, सीमेंट के बेंच और चारों तरफ सीढ़ी का निर्माण भी कराया गया। पांच साल बाद 2016 में मुख्यमंत्री जल बचाओ योजना शुरू की गई। इसके तहत 335 ग्राम पंचायतों में 335 तालाबों का निर्माण करवाया गया। इन दोनों योजनाओं का मकसद ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण करना था, साथ ही तालाबों का सौंदर्यीकरण कर उनकी शोभा बढ़ाना था। इसके बाद भी मनरेगा से नए तालाबों का निर्माण और पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। 2019-20 में मनरेगा से 1001 तालाबों का जीर्णोद्वार कराया गया। वहीं 2020-21 में 464 नए तालाब का निर्माण कराया गया। चालू वित्तीय वर्ष में कुल 556 तालाबों के लिए मनरेगा से धन की व्यवस्था की गई है। इनमें 274 तालाबों का जीर्णोद्धार कराना है, जबकि 282 नए तालाबों का निर्माण कराना है। अतिक्रमण की गिरफ्त में है 297 तालाब

जिले में अभी भी 297 तालाब अतिक्रमण की चपेट में हैं। इनमें सर्वाधिक 109 तालाब हर्रैया तहसील क्षेत्र में हैं। इसी प्रकार रुधौली तहसील क्षेत्र में 84, बस्ती सदर तहसील क्षेत्र में 73 और भानपुर तहसील क्षेत्र में 31 तालाब शामिल हैं। कुल 16.93 हेक्टेयर तालाब की जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है।

जिले में ऐसे तालाब, पोखरे जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं उनकी संख्या 13472 है। यह 6573.07 हेक्टेयर में फैले हैं। बस्ती सदर तहसील क्षेत्र में 4119, भानपुर में 1265, रुधौली में 1375 और हर्रैया तहसील में तालाबों की संख्या 6713 है। तालाबों पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं।

chat bot
आपका साथी