विधायक दयाराम चौधरी ने पीएचसी ओड़वारा व वाल्टरगंज को गोद लिया

विधायक ने गोद लिए गए दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:18 PM (IST)
विधायक दयाराम चौधरी ने पीएचसी ओड़वारा व वाल्टरगंज को गोद लिया
विधायक दयाराम चौधरी ने पीएचसी ओड़वारा व वाल्टरगंज को गोद लिया

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को गोद लेकर उनमें अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। गुरुवार को विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने पीएचसी ओड़वारा और वाल्टरगंज को गोद लिया। विधायक ने दोनों अस्पतालों में पहुंचकर उपलब्ध सुविधाएं देखी।

उन्होंने भवन, पेयजल व्यवस्था, दवाओं के रखरखाव, पैथालाजी, महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों आदि के स्थितियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। बताया कि दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया है और पूरा प्रयास होगा कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आई तो इन अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे जिससे लोगों को परेशानी न हो। विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि वे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराएंगे। पीएचसी में पेयजल और दवाओं के रखरखाव, भवन मरम्मत, उपकरण आदि का कार्य विधायक निधि से कराया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा और वाल्टरगंज में पौधारोपण एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि दोनों अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं से शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस दिशा में अनेक निर्देश दे चुके हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. सूर्य प्रकाश, डा. एके कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, डा. रीना चौधरी, डा. पारुल चौधरी, फार्मासिस्ट करुणाकर द्विवेदी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अमन श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, अरविद सिंह, जगदंबा चौधरी, शहजादा परवेज, रविद्र पटेल, राजन पांडेय, आशीष चौधरी, राघव पांडेय, दीपक नायक, संजय चौधरी, प्रधान सुनील यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी