अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:22 PM (IST)
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

जासं,बस्ती: शाहजहांपुर पुर में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बुधवार को जनपद के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। रैली निकाल कर विरोध जताया गया। उसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा गया।

न्यायालय परिसर में हो रहे अधिवक्ताओं की हत्या को लेकर वकीलों ने रोष जाहिर किया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर पांडेय, महामंत्री शशि प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने रैली निकाल कर विरोध जताया। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम आशा राम वर्मा को सौंपा। अधिवक्ताओ ने न्यायालय परिसर में शस्त्र ले जाने पर पूर्णरूप से रोक लगाने की मांग की है। कहा कि अधिवक्ताओं को भी शस्त्र ले जाने से रोके जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। शेषनाथ पाठक, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, उपेंद्रनाथ दुबे, महेश श्रीवास्तव, प्रेम शंकर द्विवेदी, गोपेंद्र अग्रहरि, कृष्ण मोहन उपाध्याय, अरविद नारायण पांडेय, अरविद चौधरी, राकेश पांडेय, रामचंद्र, राकेश पांडेय, परशुराम यादव, रामकृष्ण पाठक, रवि प्रताप सिंह, राम विलास शर्मा, शैलेंद्र बहादुर पाल, आशुतोष प्रताप सिंह, रजनीश श्रीवास्तव मौजूद रहे। हर्रैया कार्यालय के अनुसार बार काउंसिल आफ उप्र के आह्वान पर बुधवार को बार एसोसिएशन हर्रैया के अध्यक्ष महावीर प्रसाद दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके बाद राजपाल को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि घटना से आहत अधिवक्ता परिवार को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता भी दी जाए। माधव प्रसाद, उमाकांत, अमरनाथ पांडेय, अवनीश कुमार मौजूद रहे। विहिप ने कट्टरपंथियों का फूंका पुतला

जासं,बस्ती: बांग्लादेश में हिदुओं पर अनवरत जघन्यतम घटनाएं होने से नाराज विश्व हिदू परिषद की ओर से कट्टरपंथियों का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया।

विहिप गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय सह मंत्री कुंवर नागेंद्र सिंह व प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने हिदुओं पर हो रहे अत्याचार पर तुरंत रोक लगाने, संयुक्त राष्ट्र संघ से पीस कीपिग फोर्स भेजने की मांग की है। कहा कि हिदुओं पर किसी भी तरीके का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बुधवार को दोपहर बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर से जुलूस निकाल कर कंपनी बाग होते हुए शास्त्री चौक पहुंचे। यहां कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, धर्मेंद्र चौरसिया, संतोष शुक्ल, राहुल शुक्ल, परशुराम चौधरी, अनिल मिश्र, जगमोहन, संजय अग्रहरि, अनूप खेर, सुबाष शुक्ल, अजय सिंह गौतम, श्रद्धेज पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी