1596 लोगों की जारी हुई कोविड जांच रिपोर्ट, एक पाजिटिव

संक्रमितों की संख्या हुई 11716 11384 हो चुके हैं स्वस्थ जिले में सक्रिय केस एक कोरोना से 330 की हो चुकी है मौत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:12 PM (IST)
1596 लोगों की जारी हुई कोविड जांच रिपोर्ट, एक पाजिटिव
1596 लोगों की जारी हुई कोविड जांच रिपोर्ट, एक पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में गुरुवार को 1596 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें लंबे समय के बाद जिले में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शेष निगेटिव मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीज एक है।

एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि आवास विकास निवासी 65 साल की महिला की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इलाज के सिलसिले में लखनऊ केजीएमयू में गई थी। वहां कोविड जांच कराई थी, उसके बाद घर वापस आ गई। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में आसपास व परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई है। महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है। अब संक्रमितों की कुल संख्या यहां 11716 है। इसमें से 11384 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 330 की मौत हो चुकी है। अभी भी 2307 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। विभिन्न स्वास्थ्य टीमों द्वारा शहर और गांवों से कोविड जांच के लिए 1345 सैंपल लिए गए हैं। वहीं कोविड जांच के लिए अब तक जिले में आठ लाख 72 हजार 525 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से आठ लाख 70 हजार 218 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आठ लाख 58 हजार 502 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। एसीएमओ ने लोगों से कहा है कि त्योहारी सीजन में सतर्कता बरतें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी कोविड जांच कराने में सहयोग करें। लोगों को चाहिए कि नियमित मास्क का प्रयोग करें। इससे अपनी सुरक्षा के साथ आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी