चोरी के जेवर सहित थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

हर्रैया कस्बे के एक मकान से चुराए थे जेवर व 50 हजार नकद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:49 PM (IST)
चोरी के जेवर सहित थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चोरी के जेवर सहित थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बस्ती : परशुरामपुर पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवर, नकदी, कट्टा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 23 अप्रैल की रात हर्रैया कस्बे में और 20 अप्रैल को अमारी बाजार स्थित बीयर की दुकान में हुई चोरी की घटना के पर्दाफाश का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र की अगुवाई में उप निरीक्षक पवन मिश्रा और उनकी टीम ने शनिवार को बरहपुर पांडेय गांव के मोड़ पर एक युवक को कट्टा, कारतूस, दो जोड़ी पायल, सोने की एक अंगूठी व 4500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान थाने के हिस्ट्रीशीटर श्यामजीत उर्फ रायफल निवासी रग्घुपुर थाना परशुरामपुर के रूप में हुई। उस पर गुंडा एक्ट भी लगा था। पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध थाने में पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए श्यामजीत उर्फ रायफल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी धर्मेंद्र वर्मा ने मिलकर 23 अप्रैल की रात कस्बा हर्रैया में एक व्यक्ति के घर में छत के रास्ते घुसकर चोरी की थी। इसमें कुछ जेवर तथा 50 हजार नकदी उनके हाथ लगे थे। रकम दोनों ने आपस में बांट लिया था। जेवर फैजाबाद में एक अज्ञात व्यक्ति को 30 हजार में बेच दिया था। पास में मिले 4500 रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि दोनों ने मिलकर 20 अप्रैल की रात में अमारी बाजार में बीयर की दुकान में चोरी कर 14 पेटी बीयर चुराई थी। उसे ट्रक वालों को 30 हजार रुपये में बेचा था। उसी में से यह रुपया बचा था।

chat bot
आपका साथी