संक्रमण से 12 हुए स्वस्थ, पांच मिले पाजिटिव

अब तक 11250 हो चुके स्वस्थ अब 96 हो गए सक्रिय मरीज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:46 PM (IST)
संक्रमण से 12 हुए स्वस्थ, पांच मिले पाजिटिव
संक्रमण से 12 हुए स्वस्थ, पांच मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी जारी है। हालांकि कई दिनों से संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी है। रिकवरी दर में भी वृद्धि हो रही है।

शनिवार को कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 3299 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 3294 निगेटिव जबकि पांच नए पाजिटिव पाए गए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब जिले में 11665 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 325 है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 95 हो गई है। सीएमओ डा.अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या में 74 मरीज बस्ती जिले के हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक 11250 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 5554 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं और उनमें लक्षण दिख रहा था उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अन्य मरीजों को आश्रय स्थल डूडा बस्ती में भेजा गया है। कुछ ऐसे भी मरीज थे जिनकी सेहत ठीक थी उन्हें उनकी सहमति पर और चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा अन्य मरीज शहर के मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक पांच लाख 81 हजार 16 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें पांच लाख 75 हजार 462 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें पांच लाख 63 हजार 797 निगेटिव मिले हैं। शनिवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 3696 सैंपल लिए गए है। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर भी शामिल है।

---

भरे हैं 320 आक्सीजन सिलेंडर :

मेडिकल कालेज बस्ती के चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में बैकअप के तौर पर 320 आक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं। अभी जिले में आक्सीजन उत्पादन की कोई इकाई नहीं है। लेकिन पहले से आक्सीजन की उपलब्धता बेहतर हुई है। संतकबीरनगर और गोरखपुर व आंबेडकरनगर जिले के टांडा से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।

chat bot
आपका साथी