शार्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग

झोपड़ी में खड़ी एक बाइक समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:01 PM (IST)
शार्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग
शार्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग

फोटो..2

जासं, पुरानी बस्ती: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति की रिहायशी झोपड़ी जल गई। उसमें खड़ी एक बाइक समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।

राम सुमेर पुत्र बिक्री प्रसाद ने जीविकोपार्जन के लिए रिहायशी झोपड़ी में ही साइकिल रिपेयरिग, दोना पत्तल बनाने वाली मशीन भी लगा रखी थी। उसी की आमदनी से परिवार का भरण पोषण होता था। मंगलवार की देररात को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजवंत यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया। मोबाइल और रुपये छीनने का आरोप, मुकदमा

जासं, वाल्टरगंज, बस्ती : डरा धमका कर मोबाइल और रकम छीनने के आरोप में पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वाल्टरगंज पीड़ित रितेश कुमार निवासी जोगी जुड़ी कुइयां थाना वाल्टरगंज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 नवंबर को सल्टौआ से घर की तरफ जा रहे थे कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें थानाक्षेत्र के बगढरवा पुल के पास रोक लिया। दोनों ने मोबाइल तथा जेब में रखा 7200 रुपये छीन लिया। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित गिरफ्तार

जासं, सोनहा, बस्ती : सोनहा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि आरोपित सितारे आलम निवासी रामपुर मुड़री, थाना सोनहा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। एक सूचना के आधार पर उसे घर से ही पकड़ लिया गया। पैदल जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर

रुधौली, बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार से बुधवार को दिन में तीन बजे पैदल अपने घर मूड़ाडीहा उर्फ भोपालपुर जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग बीपत को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी रुधौली पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़ भाग निकला।

chat bot
आपका साथी