पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:38 PM (IST)
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

जासं.सोनहा, बस्ती : थाना क्षेत्र के कोल्हुई निवासी इरसाद अहमद पुत्र याकूब अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दिन में दो बजे थाना क्षेत्र के सगरा निवासी शिव दर्शन उर्फ मतालू पुत्र कुबेर सिंह ने उन्हें अपशब्द कहते हुए मारापीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

छावनी, बस्ती : छावनी थाने में टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी थाना क्षेत्र के कौआडाड़ निवासी रामलौट का आरोप है कि एक कंपनी का टावर लगाने के लिए जालसाज ने मोबाइल पर संपर्क किया। खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए झांसा देकर टावर लगवाने के नाम पर 83 हजार 850 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया गया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पैसा वापस मांगा तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी भी दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक व बैंक खाते के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शादी का झांसा देकर किशोरी को किया अपहृत

जासं, बस्ती : रुधौली पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहृत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। 17 वर्षीय किशोरी के पिता का आरोप है कि सोनहा थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज कुमार 22 अक्टूबर की सुबह उनकी बेटी को झांसे में लेकर अपहृत कर लिया। थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शेषनाथ पांडेय को सौंपी गई है।

---

जुआ व गुंडा एक्ट में एक दर्जन पर कार्रवाई

बस्ती: पुरानी बस्ती व हर्रैया पुलिस ने जुआ व गुंडा एक्ट के तहत एक दर्जन लोगों को पाबंद किया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने दक्षिण दरवाजा के पास एक गली में पैसे की बाजी लगाकर जुआ खेलने के आरोप में आठ पर कार्रवाई की है। सार्वजानिक जुआ अधिनियम के तहत सुनील कुमार शुक्ला निवासी जिगिना कोतवाली, रिजवान अहमद निवासी लवनापार परासी कोतवाली, राजू कश्यप निवासी पचपेड़िया पुरानी बस्ती, रत्नेश पांडेय निवासी घरसोहिया पुरानी बस्ती, मोहम्मद आमिर निवासी रहमतगंज गांधीनगर, रफीक अहमद निवासी स्टेशन रोड रसूलनगर, अदनाम फारूखी निवासी गांधीनगर और अमित कुमार शुक्ला निवासी बड़ेरिया बुजुर्ग थाना पुरानी बस्ती को पाबंद किया है। हर्रैया पुलिस ने वार्ड नंबर आठ हरिरहिया नगर निवासी राहुल, अमित, राजन व रोहित के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी