पुरानी पेंशन बहाली समेत लंबित मांगों के समर्थन में गरजे कर्मचारी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले निकाला गया मशाल जुलूस सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज के लिए मिले कैशलेस सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:16 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली समेत लंबित मांगों के समर्थन में गरजे कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली समेत लंबित मांगों के समर्थन में गरजे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, बस्ती : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले शनिवार को कर्मचारियों ने हक के लिए आवाज उठाई। कचहरी चौराहा से जिलाधिकारी कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को मांगों का संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत लंबित मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई।

अध्यक्ष एसएन शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में पूर्व में किए गए अनेकों ध्यानाकर्षण आंदोलन, पत्राचार, बैठक आदि के पश्चात प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। मांग किया कि सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। राज्य सरकार की ओर से एक जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक की जा रही महंगाई भत्ता का एरियर भी अनुमन्य किया जाए। सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज के लिए कैशलेस सुविधा मिले। आउटसोर्स व संविदाकर्मियों को सेवा संबंधी सुरक्षा, भविष्य में स्थायीकरण के लिए नीति बनाई जाए। निजीकरण पर रोक लगाई जाए। इस दौरान शैलेंद्र कुमार राय, उमेश कुमार सिंह, मो. अनीस, अरुण कुमार धर द्विवेदी, कन्हैया सिंह, इंद्रजीत त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, राम स्वारथ चौधरी,महेंद्र चौहान, नरेंद्र कन्नौजिया, लक्ष्मीकांत पांडेय, रमाकांत वर्मा, हेमंत भट्ट, अनुज यादव, राजेश चौधरी, गौरीशंकर, संजय चौधरी, भगवती यादव, लालचंद्र चौधरी, महंथ कुमार आदि मौजूद रहे। मंडलायुक्त कार्यालय पर मिल श्रमिकों ने दिया धरना

जासं,बस्ती : बस्ती चीनी मिल बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले श्रमिकों ने मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना देकर आवाज बुलंद की। शनिवार को आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन मंडलायुक्त के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। श्रमिकों ने मांग किया है कि चीनी मिल के सीजनल कर्मचारियों को प्रतिधारण भत्ता दिया जाए, श्रमिक परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए संपूर्ण बकाया राशि का तत्काल भुगतान कराया जाए। राजाज्ञा का अनुपालन कराते हुए मिल को बंद करने के पीछे षड्यंत्र की सीबीआई जांच कराने की भी मांग शामिल हैं। रामवृक्ष यादव, साधू सिंह, दयाराम, कृष्ण कुमार मिश्र, सूर्यभान प्रजापति, ओमप्रकाश गुप्ता, किसान मजदूर संघ के प्रवक्ता श्याम मनोहर जायसवाल, रामकमल वर्मा, आनंद राजपाल समेत अनेक श्रमिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी