संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पति पर दहेज हत्या का मुकदमा

विवाहिता के भाई की तहरीर पर पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:29 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पति पर दहेज हत्या का मुकदमा
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पति पर दहेज हत्या का मुकदमा

जासं,बभनान, बस्ती: स्थानीय कस्बे से सटे पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। मृत विवाहिता के भाई की तहरीर पर पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

परसरामपुर थाना क्षेत्र के जमोलिया पांडेय निवासी राकेश कुमार ने छपिया पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 24 वर्षीय बहन सीलम की शादी चार जून 2020 को नगरा बुजुर्ग थाना छपिया निवासी विजय पुत्र रामकुमार सोनकर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करने के साथ मारा पीटा जाता था। आरोप लगाया कि 12 जून की शाम को विजय ने उसकी बहन को फांसी लगाकर मार दिया। जानकारी होने पर जब वह पहुंचा तो उसकी बहन का शव जमीन पर पड़ा था। थानाध्यक्ष छपिया राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की दी गई तहरीर पर पति के विरुद्ध दहेज हत्या व डीपी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दो युवतियों के साथ छेड़खानी में आठ पर मुकदमा

जागरण टीम,बस्ती : मुंडेरवा और परशुरामपुर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेड़खानी के मामलों में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बेटी शनिवार को शौच के लिए बाहर गई। इस दौरान संदीप समेत चार लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकत की। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर संदीप के अलावा गोंडा खोड़ारे थाना क्षेत्र निवासी महेन्द्र, अरुण व विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं

मुंडेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने दी गई तहरीर में बताया है कि गांव के रहने वाले युवक ने उसे अकेला पाकर छेड़खानी की। विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए मारापीटा। पुलिस ने विनय के अलावा मनीराम, रामकेश व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी