228 बूथों पर छूटे लोगों को लगाया गया टीका

शुक्रवार को 22 हजार टीका लगाए जाने का रखा गया था लक्ष्य महिला अस्पताल में दो बूथों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन लगाई गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:01 PM (IST)
228 बूथों पर छूटे लोगों को लगाया गया टीका
228 बूथों पर छूटे लोगों को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोनारोधी टीका लगाए जाने का क्रम जारी है। शुक्रवार को 228 टीकाकरण बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन की दोनों डोज दी गई। सर्वाधिक भीड़ महिला अस्पताल में दिखी।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा सभी 14 सीएचसी-पीएचसी और एएनएम सेंटरों व कुछ प्राथमिक विद्यालयों एवं गांवों में टीकाकरण बूथ बनाए गए थे। कुल 22 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अभियान चला। महिला अस्पताल में 253 कोविशील्ड व 50 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। एएनएम सुनीता त्रिपाठी, दीपा, पलक श्रीवास्तव ने टीकाकरण की। जिला अस्पताल में 180 लोगों को कोविशील्ड की डोज लगी। अभिषेक चौधरी, सरिता सिंह, बरखा गौड़, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया ने सहयोग किए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिह्नित कर उनको कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जा रहा है। शुक्रवार को 10 हजार से ऊपर लोगों को वैक्सीन लगी। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में वैक्सीनेशन फीसद बढ़ाने को चार मोबाइल मेडिकल यूनिट एमएमयू से भी टीकाकरण किया जा रहा है। डीआइओ ने बताया कि अब तक जिले में 15 लाख आठ हजार 339 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 18 प्लस व 45 प्लस के लोग शामिल हैं। जिले में जारी हुई 1457 की रिपोर्ट,सभी मिले निगेटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में शुक्रवार को 1457 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव मिले हैं। जिला कोरोना मुक्त है। वर्तमान समय में सक्रिय केस शून्य है।

एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या यहां 11715 है। इसमें से 11384 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 330 की मौत हो चुकी है। अभी भी 2456 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। विभिन्न स्वास्थ्य टीमों द्वारा शहर और गांवों से जांच के लिए 1444 सैंपल लिए गए हैं। कोरोना जांच के लिए अब तक जिले में आठ लाख 64 हजार 611 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से आठ लाख 62 हजार 155 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आठ लाख 50 हजार 440 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। एसीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाना होगा। त्योहारी सीजन में बचाव के साथ बाहर निकलें। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की कोरोना जांच कराने में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी