ब्लाक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता शुरू, सौ मीटर दौड़ में विशाल प्रथम

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पहले दिन हुई कबड्डी खो-खो व दौड़ प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:13 PM (IST)
ब्लाक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता शुरू, सौ मीटर दौड़ में विशाल प्रथम
ब्लाक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता शुरू, सौ मीटर दौड़ में विशाल प्रथम

जागरण संवाददाता, कुदरहा, बस्ती: जनपद के कई विकासखंडों में सोमवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान कबड्डी, खो-खो व दौड़ जैसे प्रतियोगिताएं हुईं।

कुदरहा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परमेश्वरपुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डेल्हवा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर खेल की शुरुआत की।

जूनियर बालक वर्ग के 100 मी. दौड़ में बैड़ारी के विशाल प्रथम, पिपरपाती के छोटेलाल द्वितीय व मरवटिया के सतीश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राजपुर की अमृता प्रथम, डेल्हवा की सोनी द्वितीय व मरवटिया की सोनी तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में मरवटिया के शनि प्रथम, पियारेपुर के सहवान द्वितीय व गायघाट के इंद्रेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अईलिया की पवित्रा प्रथम, चरकैला की मौसम द्वितीय व राजपुर की गुंजन ने तीसरा स्थान हासिल किया। संचालन अखिलेश त्रिपाठी ने किया। रेफरी की भूमिका विजय गिरि, प्रवेश कुमार, आदित्य उपाध्याय, दिलीप कुमार, राम अवध, संजय, दुर्गा प्रसाद, हरीश चौधरी, पूनम यादव व सुनीता ने निभाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहरा कर मार्च पास्ट की सलामी ली। ग्राम प्रधान राम भारत यादव, जिला उपाध्यक्ष आनंद दुबे, चंदभान चौरसिया, सनद पटेल, सुनील त्रिपाठी, ओंकारनाथ चौधरी, डा.सुनील यादव, सुरेंद्र प्रसाद पटेल, विवेकानंद, अनिल कुमार, अनूप सिंह, सुरेन्द्र पटेल, देवनाथ पांडेय, भृगुवंश, जय प्रकाश यादव, शिवाजी पांडेय, संजीव शर्मा, राधेश्याम शुक्ल, राम भारत, सुभाष, हरीश चौधरी मौजूद रहे।

-

फोटो- 20 100मीटर दौड़ में बलिराम प्रथम व कुलदीप द्वितीय

गोटवा, बस्ती: बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार में हुआ। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर गरिमा यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।

100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठवा भरतपुर के बलिराम प्रथम व पगार के कुलदीप दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दुबौलिया ( रमचनपुर )की अंकिता को प्रथम व कोठवा भरतपुर की रहनुमा को द्वितीय स्थान मिला। खो-खो प्रतियोगिता में कोठवा भरतपुर को प्रथम व निरंजनपुर को द्वितीय स्थान मिला ।

शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डा. प्रमोद सिंह, ब्लाक मंत्री अटल बिहारी उपाध्याय, अंबिका प्रसाद पांडेय, सूर्य प्रताप शुक्ला, मनोज उपाध्याय, अनुदेशक अध्यक्ष अरुण कुमार, जयप्रकाश, राम रोहित, उमा शंकर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने ट्रैक्टर पर ऐसे भरकर आए विद्यार्थी

फोटो- 9

जागरण संवाददाता,दुबौलिया, बस्ती: विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिटकिहवा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए नौनिहालों को ट्रालियों पर भूसे की तरह भरकर लाया और ले जाया गया। बच्चों को इस तरह जाते देख कस्बे के लोग सहम गए। वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि अगर इस तरह बच्चों की जान जोखिम में डालकर प्रतियोगिता कराना है तो अब बच्चों को प्रतिभाग के लिए नहीं भेजेंगे। खेल का शुभारंभ मशाल दौड़ से शुरू हुई। जिसके बाद जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी में न्याय पंचायत बैरागल विजेता और पारा उप विजेता रही। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत पारा, महुआडांड़, भरूकहवा, बैरागल, सूदीपुर, दुबौलिया, लक्ष्मणपुर के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी