कबड्डी में बहादुरपुर, वालीबाल में साऊंघाट बना चैंपियन

विजेता व उप विजेता को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:27 PM (IST)
कबड्डी में बहादुरपुर, वालीबाल में साऊंघाट बना चैंपियन
कबड्डी में बहादुरपुर, वालीबाल में साऊंघाट बना चैंपियन

जागरण संवाददाता, बस्ती : शहीद सत्यावान सिंह स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। अंतिम दिन वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता हुई। कबड्डी में पुरुष वर्ग से बहादुरपुर तो महिला वर्ग में दुबौलिया विजयी रहा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने किया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता दुबौलिया और बनकटी के बीच हुई। जिसमें दुबौलिया विजयी रहा। इसी तरह पुरुष वर्ग में बहादुरपुर और बनकटी के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें बहादुरपुर ने जीत दर्ज किया। वालीबाल में साऊंघाट ने बनकटी को हराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने महिला वर्ग की विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी खिलाड़ी लगन एवं अनुशासन के साथ खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। जिससे जनपद एवं मंडल स्तर पर जिले का नाम रोशन हो सके। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन व सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल ने पुरुष वर्ग के विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा गांव की माटी में छिपी खेल प्रतिभाओं को निकाल कर ब्लाक, जिला, मंडल, जोन व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इससे क्षेत्र के खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। उनके खेल में निखार आएगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया।

इंद्रजीत मौर्य, रोशनी श्रीवास्तव, उद्धव मौर्या, नवनीत तिवारी, अवषेक चौबे, आलोक तिवारी, राम सिंह, सुनील सिंह, रमेश चौरसिया, परवेज मखंदर, सुरेंद्र शर्मा, रामनयन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी