आशीष ने दिल्ली के शैतान सिंह को दिखाया आसमान

राजस्थान के राजा पहलवान ने पंजाब के भीम पहलवान को किया पराजित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 12:14 AM (IST)
आशीष ने दिल्ली के शैतान सिंह को दिखाया आसमान
आशीष ने दिल्ली के शैतान सिंह को दिखाया आसमान

जासं,कप्तानगंज, बस्ती: कस्बे में चल रहे दंगल के दूसरे दिन रविवार को पहलवानों ने अपना दमखम दिया। पहलवानों के दांव पेच देख दर्शकों ने भी खूब मनोरंजन किया। मेहनौना के आशीष पाल ने दिल्ली के शैतान सिंह को दो मिनट के अंदर ही आसमान दिखा दिया। दर्शक उछल पड़े। अयोध्या के नागेंद्र दास ने राजस्थान के मोनू पहलवान धूल चटाई। राजस्थान के राजा पहलवान ने पंजाब के भीम पहलवान को पराजित किया। नेपाल के महावीर थापा ने राजस्थान के भूकंप पलवान को पटखनी दी। बरेली के सुरेंद्र ने चंडीगढ़ के राजेश को पटखनी दी तो बस्ती के आशीष पाल ने पंजाब के मनोज को भी आसमान दिखाया । अयोध्या के नागेंद्र दास ने दिल्ली के शैतान सिंह को चित किया। पंजाब के राणा व नेपाल महावीर थापा का जोड़ बराबर रहा। दिल्ली के सनी ने पंजाब के राणा को चित किया तो बनारस के संजय ने कलियर शरीफ के राजा पहलवान को पटखनी देने में सफलता प्राप्त की। कलियर शरीफ के राजा पहलवान ने बनारस के संजय पहलवान को चित कर दिया। । चंडीगढ़ के राजेश व राजस्थान के मोनू बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राजेश ने मोनू को धूल चटाई। अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास ने राजस्थान के भूकंप पहलवान को चित किया। संचालक मोहम्मद करीम, रेफरी बहराइच के मुन्ना टाइगर, अमित ,मोहम्मद अनीस, सुमित कसौधन, तनुज मिश्रा, अमन चौरसिया, ऋषभ दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बसपा नेता जहीर अहमद उर्फ जिम्मी ने आयोजक कमेटी तथा पहलवानों का आर्थिक सहयोग कर हौसला आफजाई किया । आयोजक धनपत सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। कपिल देव चौधरी, राजकुमार गुप्ता, रामबरन शर्मा, सुनील कसौधन, गौरव मणि त्रिपाठी, एजाज अहमद, संजय चौधरी व राम प्रसाद यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी