अभियान में 437 बूथों पर 17546 को लगा टीका

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को अधिकारी कर रहे हैं लगातार प्रयास शनिवार को कुल 33 हजार टीका लगाए जाने का रखा गया था लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:23 PM (IST)
अभियान में 437 बूथों पर 17546 को लगा टीका
अभियान में 437 बूथों पर 17546 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। शनिवार को 437 बूथों पर अभियान चलाकर छूटे लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 33 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य था, जिसमें 17 हजार 546 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली समेत सभी 14 सीएचसी-पीएचसी, सब सेंटरों व गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि टीकाकरण फीसद बढ़ाने के लिए प्रधान, सचिव समेत अन्य लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को प्राथमिकता पर टीका लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में 85 को कोविशील्ड, 67 को को-वैक्सीन लगी। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, प्रीति चौरसिया, विकास त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। महिला अस्पताल में 150 को कोविशील्ड, 60 को को-वैक्सीन लगी। एएनएम सुनीता त्रिपाठी, ज्योति गुप्ता, पलक श्रीवास्तव, तसनीमा फरहीन, बुशरा खातून ने वैक्सीनेशन किया। ओपेक चिकित्सालय कैली में 23 लोगों टीका लगाया गया। स्टाफ नर्स नीरज चौधरी ने वैक्सीनेशन किया। शहर में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट (एनएमएमयू) के जरिये टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 89 हजार 919 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं साऊंघाट में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. विमल द्विवेदी की अगुवाई में अभियान चलाकर लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 1121 लोगों को टीका लगाया गया। अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि जो लोग अभी वैक्सीन नहीं लगवाए हैं वह बूथ पर पहुंचकर टीका लगवाएं।

chat bot
आपका साथी